{"_id":"6914d120bfa5b82239027574","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-147885-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: धान भरे वाहन को मंडी में प्रवेश न मिलने से क्षुब्ध किसान ने की खुदकुशी की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: धान भरे वाहन को मंडी में प्रवेश न मिलने से क्षुब्ध किसान ने की खुदकुशी की कोशिश
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरनपुर। मंडी समिति के अंदर धान से भरे वाहन को ले जाने के लिए टोकन न मिलने से क्षुब्ध गांव मुझा के किसान राम स्वरूप ने आत्महत्या का प्रयास किया। किसान को देखकर लोगोंं ने शोर मचाकर उसके हाथ से जहरीला पदार्थ छीन लिया। धान मंडी के अंदर ले जाने को लेकर किसान के परिजनों ने हंगामा किया। इस दौरान मंडी समिति के सचिव से नोकझोंक हुई। हालांकि बाद में अन्य किसानों की सहमति पर गेट पास दे दिया गया।
घटना मंडी समिति गेट पर बुधवार को सुबह करीब सवा 11 बजे की है। गांव मुझा निवासी किसान रामस्वरूप किराए की मिनी डीसीएम में करीब 15 क्विंटल धान मंडी के खरीद केंद्रों के लिए लाया था। उसके साथ उसका पुत्र रमेश, पौत्र दीपक, शानू, अरुण भी थे। रामस्वरूप धान से भरे वाहन को मंडी समिति के खरीद केंद्र पर ले जाने की कोशिश में जुटा रहा ताकि किराए पर लाए गई गई मिनी डीसीएम को खाली कराया जा सके। मंडी के अंदर धान भरे वाहन को ले जाने को गेटपास न मिलने पर बाजार से रामस्वरूप जहरीला पदार्थ खरीद लाया। मंडी के बाहर दुकान से डिस्पोजल गिलास में पानी लेकर मंडी गेट पर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने पहुंचे गया। किसान के हाथ में पानी भरा गिलास और जहरीला पदार्थ देखकर लोगों ने गोली खाने से पहले ही छीन ली। घटना पर साथ आए किसान के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। मंडी गेट पर पहुंचे सचिव की परिजन से बीच में खड़े किए गए वाहन को लेकर नोकझोंक हुई। हालांकि बाद में अन्य किसानों की सहमति पर रामस्वरूप के धान से भरे वाहन को टोकन जारी कर मंडी समिति में प्रवेश करा दिया गया।
रामस्वरूप ने बताया कि ढाई हजार रुपये किराए पर मिनी डीसीएम से धान लेकर आया था। धान भरे वाहन को मंडी में घंटों घुसने नहीं दिया। उसका कहना था कि वाहन को खाली कराना चाहता था ताकि और किराया न बढ़े। सचिव सर्वेश शुक्ला ने बताया कि मंडी समिति में व्यवस्था न खराब हो। इसको लेकर टोकन सिस्टम से वाहनों को प्रवेश कराया जाता है। रामस्वरूप मनमाने ढंग से धान के भरे वाहन को खरीद केंद्र पर ले जा रहा था। रोकने पर उसने बीच रास्ते में वाहन खड़ा करा दिया। वाहन को साइड में खड़ा कराने की बात कहने पर परिजन के साथ हंगामा किया। अन्य किसानों की सहमति पर उसका टोकन जारी करा दिया।
Trending Videos
घटना मंडी समिति गेट पर बुधवार को सुबह करीब सवा 11 बजे की है। गांव मुझा निवासी किसान रामस्वरूप किराए की मिनी डीसीएम में करीब 15 क्विंटल धान मंडी के खरीद केंद्रों के लिए लाया था। उसके साथ उसका पुत्र रमेश, पौत्र दीपक, शानू, अरुण भी थे। रामस्वरूप धान से भरे वाहन को मंडी समिति के खरीद केंद्र पर ले जाने की कोशिश में जुटा रहा ताकि किराए पर लाए गई गई मिनी डीसीएम को खाली कराया जा सके। मंडी के अंदर धान भरे वाहन को ले जाने को गेटपास न मिलने पर बाजार से रामस्वरूप जहरीला पदार्थ खरीद लाया। मंडी के बाहर दुकान से डिस्पोजल गिलास में पानी लेकर मंडी गेट पर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने पहुंचे गया। किसान के हाथ में पानी भरा गिलास और जहरीला पदार्थ देखकर लोगों ने गोली खाने से पहले ही छीन ली। घटना पर साथ आए किसान के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। मंडी गेट पर पहुंचे सचिव की परिजन से बीच में खड़े किए गए वाहन को लेकर नोकझोंक हुई। हालांकि बाद में अन्य किसानों की सहमति पर रामस्वरूप के धान से भरे वाहन को टोकन जारी कर मंडी समिति में प्रवेश करा दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामस्वरूप ने बताया कि ढाई हजार रुपये किराए पर मिनी डीसीएम से धान लेकर आया था। धान भरे वाहन को मंडी में घंटों घुसने नहीं दिया। उसका कहना था कि वाहन को खाली कराना चाहता था ताकि और किराया न बढ़े। सचिव सर्वेश शुक्ला ने बताया कि मंडी समिति में व्यवस्था न खराब हो। इसको लेकर टोकन सिस्टम से वाहनों को प्रवेश कराया जाता है। रामस्वरूप मनमाने ढंग से धान के भरे वाहन को खरीद केंद्र पर ले जा रहा था। रोकने पर उसने बीच रास्ते में वाहन खड़ा करा दिया। वाहन को साइड में खड़ा कराने की बात कहने पर परिजन के साथ हंगामा किया। अन्य किसानों की सहमति पर उसका टोकन जारी करा दिया।