{"_id":"695e9f6ea9f082698102f672","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-151416-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: शीतलहर में नहीं थमा रोमांच, बड़ी संख्या में पहुंच रहे सैलानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: शीतलहर में नहीं थमा रोमांच, बड़ी संख्या में पहुंच रहे सैलानी
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 07 Jan 2026 11:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। कड़ाके की ठंड और शीतलहर से जहां आम जनजीवन प्रभावित है, वहीं पीलीभीत टाइगर रिजर्व अपनी प्राकृतिक सुंदरता और बाघों के रोमांचक दीदार के दम पर लगातार नए पर्यटन रिकॉर्ड बना रहा है। नए पर्यटन सत्र के दौरान दिसंबर से लेकर नए साल के शुरुआती दिनों तक सैलानियों की रिकॉर्ड आवाजाही दर्ज की गई है। इससे पीटीआर की बढ़ती लोकप्रियता एक बार फिर साबित हुई है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की पहचान पर्यटन के लिहाज से लगातार बढ़ रही है। पिछले कुछ सालों में पर्यटन सत्र के दौरान बाघों की बेहतर मौजूदगी ने पीटीआर को न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी अलग पहचान दिलाई। नतीजतन हर साल सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी। इस बार सैलानियों की सुविधा में विस्तार करते हुए पीटीआर प्रशासन ने नए सत्र के पहले दिन बराही गेस्टहाउस पर एक नए पर्यटन गेट का शुभारंभ भी किया।
सत्र के शुरुआत होते ही देश के कई इलाकोंं के लोग पीटीआर पहुंचने लगे। कोई अपने दोस्तों तो कोई परिवार के साथ जंगल भ्रमण कर प्राकृतिक सुंदरता और मिनी गोवा के रूप में प्रसिद्ध चूका बीच की खूबसूरती देखने आ रहा है लेकिन सैलानियों की पहली पसंद बाघ के दीदार ही रहती है।
पीटीआर प्रशासन के अनुसार अधिकतर सैलानियों को बाघ देखने के लिए मिल जाते हैं। यही वजह रही कि इस बार कड़ाके की ठंड के बावजूद सैलानियों की संख्या ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। दिसंबर माह से ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू किया लेकिन ठंड का सैलानियोंं के उत्साह पर असर नहीं पड़ा। आकड़ों की मानें तो नवंबर माह में जहां 4172 सैलानी पहुंचे, वहीं ठंड के बावजूद दिसंबर माह में संख्या बढ़कर 5420 पहुंच गई।
नए साल में पांच जनवरी तक 1529 सैलानी जंगल भ्रमण के लिए पहुंच चुके हैं। ठंड के मौसम में भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैलानियों की बढ़ती संख्या यह साबित कर रही है कि प्राकृतिक सुंदरता, सुरक्षित जंगल सफारी और बाघों की मौजूदगी के चलते पीटीआर पर्यटन के नक्शे पर लगातार मजबूत पहचान बना रहा है।
सैलानियों की पहली पसंद बना मुस्तफाबाद क्षेत्र, 80 प्रतिशत की हुई आमद
खास बात यह रही कि पीटीआर के तीन प्रवेश द्वारों में से मुस्तफाबाद गेट सैलानियों की पहली पसंद बना रहा। करीब 80 प्रतिशत सैलानी इसी गेट से जंगल सफारी के लिए पहुंचे। इससे साफ है कि मुस्तफाबाद क्षेत्र में बाघों की सक्रियता और बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड सैलानियों का भरोसा जीत रहा है। सर्वाधिक भीड़ मुस्तफाबाद स्थित प्रवेश काउंटर पर ही रहती है। यहां विभाग ने बेहतर व्यवस्थाएं भी की हैं। सैलानियों के वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी है।
आंकड़ों पर नजर
नवंबर दिसंबर एक से पांच जनवरी तक
कुल सैलानी- 4172 कुल सैलानी- 5420 कुल सैलानी 1529
विदेशी सैलानी- 71 विदेशी सैलानी- 12 विदेशी सैलानी- 01
पुरुष सैलानी-2840 पुरुष सैलानी- 3435 पुरुष सैलानी- 841
महिला सैलानी- 1087 महिला सैलानी- 1697 महिला सैलानी- 554
बच्चे- 173 बच्चे- 276 बच्चे- 133
सैलानियों को पीटीआर का पर्यटन पसंद आ रहा है। सुविधाओं के साथ नियमों का पालन कराने पर भी जोर दिया जा रहा है। दिसंबर में सैलानियों की आमद बेहतर हुई है। - मनीष सिंह, डीएफओ
Trending Videos
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की पहचान पर्यटन के लिहाज से लगातार बढ़ रही है। पिछले कुछ सालों में पर्यटन सत्र के दौरान बाघों की बेहतर मौजूदगी ने पीटीआर को न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी अलग पहचान दिलाई। नतीजतन हर साल सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी। इस बार सैलानियों की सुविधा में विस्तार करते हुए पीटीआर प्रशासन ने नए सत्र के पहले दिन बराही गेस्टहाउस पर एक नए पर्यटन गेट का शुभारंभ भी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सत्र के शुरुआत होते ही देश के कई इलाकोंं के लोग पीटीआर पहुंचने लगे। कोई अपने दोस्तों तो कोई परिवार के साथ जंगल भ्रमण कर प्राकृतिक सुंदरता और मिनी गोवा के रूप में प्रसिद्ध चूका बीच की खूबसूरती देखने आ रहा है लेकिन सैलानियों की पहली पसंद बाघ के दीदार ही रहती है।
पीटीआर प्रशासन के अनुसार अधिकतर सैलानियों को बाघ देखने के लिए मिल जाते हैं। यही वजह रही कि इस बार कड़ाके की ठंड के बावजूद सैलानियों की संख्या ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। दिसंबर माह से ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू किया लेकिन ठंड का सैलानियोंं के उत्साह पर असर नहीं पड़ा। आकड़ों की मानें तो नवंबर माह में जहां 4172 सैलानी पहुंचे, वहीं ठंड के बावजूद दिसंबर माह में संख्या बढ़कर 5420 पहुंच गई।
नए साल में पांच जनवरी तक 1529 सैलानी जंगल भ्रमण के लिए पहुंच चुके हैं। ठंड के मौसम में भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैलानियों की बढ़ती संख्या यह साबित कर रही है कि प्राकृतिक सुंदरता, सुरक्षित जंगल सफारी और बाघों की मौजूदगी के चलते पीटीआर पर्यटन के नक्शे पर लगातार मजबूत पहचान बना रहा है।
सैलानियों की पहली पसंद बना मुस्तफाबाद क्षेत्र, 80 प्रतिशत की हुई आमद
खास बात यह रही कि पीटीआर के तीन प्रवेश द्वारों में से मुस्तफाबाद गेट सैलानियों की पहली पसंद बना रहा। करीब 80 प्रतिशत सैलानी इसी गेट से जंगल सफारी के लिए पहुंचे। इससे साफ है कि मुस्तफाबाद क्षेत्र में बाघों की सक्रियता और बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड सैलानियों का भरोसा जीत रहा है। सर्वाधिक भीड़ मुस्तफाबाद स्थित प्रवेश काउंटर पर ही रहती है। यहां विभाग ने बेहतर व्यवस्थाएं भी की हैं। सैलानियों के वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी है।
आंकड़ों पर नजर
नवंबर दिसंबर एक से पांच जनवरी तक
कुल सैलानी- 4172 कुल सैलानी- 5420 कुल सैलानी 1529
विदेशी सैलानी- 71 विदेशी सैलानी- 12 विदेशी सैलानी- 01
पुरुष सैलानी-2840 पुरुष सैलानी- 3435 पुरुष सैलानी- 841
महिला सैलानी- 1087 महिला सैलानी- 1697 महिला सैलानी- 554
बच्चे- 173 बच्चे- 276 बच्चे- 133
सैलानियों को पीटीआर का पर्यटन पसंद आ रहा है। सुविधाओं के साथ नियमों का पालन कराने पर भी जोर दिया जा रहा है। दिसंबर में सैलानियों की आमद बेहतर हुई है। - मनीष सिंह, डीएफओ