{"_id":"692d89182e00b507df002549","slug":"pilibhit-businessman-missing-for-20-days-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: पीलीभीत के व्यापारी 20 दिन से लापता, गुड़-चावल लेकर गए थे मुंबई; परिजनों का आरोप- पुलिस नहीं कर रही तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पीलीभीत के व्यापारी 20 दिन से लापता, गुड़-चावल लेकर गए थे मुंबई; परिजनों का आरोप- पुलिस नहीं कर रही तलाश
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 01 Dec 2025 05:55 PM IST
सार
पीलीभीत से गुड़ और चावल लेकर मुंबई गए व्यापारी पूरनमल 20 दिन से लापता हैं। उनके परिजनों ने मुंबई जाकर भी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने माधोटांडा थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी।
विज्ञापन
व्यापारी के परिजनों ने किया प्रदर्शन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत से गुड़ और चावल लेकर मुंबई गए माधोटांडा थाना के गांव सुखदासपुर नवदिया निवासी व्यापारी पूरनमल लापता हो गए। परिजनों ने मुंबई जाकर भी तलाश की लेकिन 20 दिन बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने माधोटांडा थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई है। सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर सक्रियता से प्रयास न करने का आरोप लगाया।
Trending Videos
गांव सुखदासपुर निवासी शंकरलाल ने बताया कि उनके भाई पूरनमल व्यापारी हैं। तीन नवंबर को दो क्विंटल गुड़, पांच क्विंटल चावल, एक लाख रुपये नकद और एक लूना बाइक लेकर मुंबई गए थे। चार नवंबर को वह बांद्रा टर्मिनस पर उतरे और सामान वहीं के गोदाम में रखवा दिया। बाद में कल्याण-मुंबई में रहने वाले रिश्तेदार के घर चले गए। अगले चार-पांच दिनों तक वहां के व्यापारियों से संपर्क किया। 10 नवंबर से वह लापता हो गए। तब से उनका कुछ पता नहीं चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी
शंकरवाल ने बताया कि भाई के लापता होने पर उन्होंने मुंबई जाकर तलाश की। वहां की पुलिस से संपर्क किया। बांद्रा टर्मिनस की सीसीटीवी फुटेज में पूरनमल देखे भी गए। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। माधोटांडा थाने में भी गुमशुदगी दर्ज कराई है।
शंकर लाल का आरोप है कि मुंबई और माधोटांडा पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मजबूरी में वे लोग सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। परिजनों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण भी कलक्ट्रेट आए। अधिकतर ने लापता व्यापारी की फोटो लगी तख्ती भी ले रखी थी।