{"_id":"692d86a73c7f270b40003db0","slug":"youth-dies-due-to-bike-hits-bridge-railing-and-falls-20-feet-down-in-pilibhit-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: पुल की रेलिंग से टकराकर 20 फुट नीचे गिरी बाइक, युवक की मौत, साथी गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: पुल की रेलिंग से टकराकर 20 फुट नीचे गिरी बाइक, युवक की मौत, साथी गंभीर घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 01 Dec 2025 05:49 PM IST
सार
पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ। बरखेड़ा-नवाबगंज मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक अप्सरा नदी के पुल पर रेलिंग से टकराकर 20 फुट नीचे जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में पुल की रेलिंग से टकराकर 20 फुट नीचे पत्थरों पर बाइक गिरने से गांव बहादुर हुक्मी निवासी युवक की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
Trending Videos
गांव बहादुरपुर हुकमी निवासी राजकुमार (32) पुत्र डालचंद रविवार शाम करीब सात बजे गांव के ही विनोद (30) के साथ बाइक से शादी समारोह में शामिल होने नवाबगंज जा रहे थे। उनकी बाइक बरखेड़ा-नवाबगंज मार्ग गांव दलेलनगर के पास अप्सरा नदी के संकरे पुल की रेलिंग से टकरा गई और 20 फुट नीचे नदी किनारे पत्थरों पर जा गिरी। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी नवाबगंज ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल विनोद को जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया। परिजन उसका बरेली के निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। राजकुमार के परिवार में पत्नी रेखा रानी, दो पुत्र अंश (10) और वंश (8) हैं।