{"_id":"68c5c544f729d2bf7c0d952c","slug":"vishwa-hindu-raksha-parishad-workers-create-ruckus-in-the-district-hospital-pilibhit-news-c-121-1-pbt1010-143841-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं का जिला अस्पताल में हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं का जिला अस्पताल में हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पीलीभीत। जिला महिला अस्पताल परिसर से कुत्ते के नवजात के शव को खींच कर ले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ महिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंच गए और सीएमएस पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों से भी नोकझोंक हुई।
बृहस्पतिवार रात जिला अस्पताल परिसर में सरायसुंदरपुर निवासी अजयपाल की पत्नी रेशमा ने एक मृत नवजात को जन्म दिया। रात होने पर परिजन अस्पताल गेट के साथ परिसर में ही खाली पड़ी जगह में बच्चे के शव को लेकर ठहर गए थे। लापरवाही के चलते रात में किसी समय आवारा कुत्ता वहां पहुंचा और नवजात के शव को खींचकर ले गया। हालांकि कुछ ही देर में आंख खुलते ही परिजन ने कुत्ते के पीछे दौड़कर नवजात के शव को कुत्ते से छुड़ाया था। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए थे।
इधर, शनिवार को जब मामला सुर्खियों में आया तो विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने इस पर नाराजगी जाहिर की। शनिवार दोपहर 12 बजे विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंच गए व सीएमएस महिला अस्पताल डॉ. राजेश कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सभी दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। हिंदू संगठन के हंगामे की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, सीएमओ डॉ. आलोक कुमार, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।
वर्जन
जिला अस्पताल में हिंदू संगठन द्वारा मांग को लेकर उनको कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया गया है। मामला चिंताजनक है इसलिए पत्र जारी कर जांच कराई जा रही है।
डॉ. आलोक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी

Trending Videos
बृहस्पतिवार रात जिला अस्पताल परिसर में सरायसुंदरपुर निवासी अजयपाल की पत्नी रेशमा ने एक मृत नवजात को जन्म दिया। रात होने पर परिजन अस्पताल गेट के साथ परिसर में ही खाली पड़ी जगह में बच्चे के शव को लेकर ठहर गए थे। लापरवाही के चलते रात में किसी समय आवारा कुत्ता वहां पहुंचा और नवजात के शव को खींचकर ले गया। हालांकि कुछ ही देर में आंख खुलते ही परिजन ने कुत्ते के पीछे दौड़कर नवजात के शव को कुत्ते से छुड़ाया था। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, शनिवार को जब मामला सुर्खियों में आया तो विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने इस पर नाराजगी जाहिर की। शनिवार दोपहर 12 बजे विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंच गए व सीएमएस महिला अस्पताल डॉ. राजेश कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सभी दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। हिंदू संगठन के हंगामे की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, सीएमओ डॉ. आलोक कुमार, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।
वर्जन
जिला अस्पताल में हिंदू संगठन द्वारा मांग को लेकर उनको कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया गया है। मामला चिंताजनक है इसलिए पत्र जारी कर जांच कराई जा रही है।
डॉ. आलोक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी