सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   two hanged including woamn after little dispute i

घरेलू कलह बनी काल, महिला समेत दो ने खत्म की जिंदगी

Allahabad Bureau इलाहाबाद ब्यूरो
Updated Sun, 20 Jun 2021 08:36 PM IST
विज्ञापन
two hanged including woamn after little dispute i
मृत विवाहिता माधुरी देवी। फाइल फोटो - फोटो : PRATAPGARH
राजगढ़/कटरामेदनीगंज। घरेलू कलह में रविवार को महिला समेत दो ने फांसी लगाकर जान दे दी। नगर कोतवाली के राजगढ़ पसियाना बस्ती में पति से विवाद के बाद माधुरी देवी (22) ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं, कंधई थाना क्षेत्र के गनईडीह में घरेलू कलह से तंग आकर सोनू यादव (38) ने घर के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

राजगढ़ पसियान टोला बड़ी बगिया निवासी राजेंद्र सरोज शनिवार को पत्नी माधुरी व बेटी के साथ कमरे में सो रहा था। रात में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी होने लगी। पत्नी से विवाद के बाद राजेंद्र कमरे से बाहर निकल गया। गुस्से में माधुरी ने कमरे के भीतर छत में लगे चुल्ले के सहारे फांसी लगा ली। कुछ देर बाद राजेश कमरे में आया तो दंग रह गया। माधुरी का शव फंदे से लटक रहा था। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे। लोगों ने शव को नीचे उतारा। पत्नी का शव देख राजेश रोने लगा। रात में ही सूचना मिलने पर पहुंची भुपियामऊ पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि पति से हुए विवाद के कारण माधुरी ने फांसी लगाकर जान दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

घरेलू कलह में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
रखहा। कंधई थाना क्षेत्र के गनईडीह में घरेलू कलह से तंग आकर सोनू यादव (38) ने घर के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार की सुबह इसकी जानकारी होने पर कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कंधई थाना क्षेत्र के गनईडीह निवासी सोनू यादव आए दिन घर में होने वाली कलह से परेशान रहता था। शनिवार की रात वह खाना खाने के बाद सो गया। रात में वह कब घर से उठा, किसी को पता नहीं चला। रविवार की सुबह घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर नीम के पेड़ से उसका शव लटकता मिला। यह देखने के बाद लोग शोर मचाने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से नीचे उतारा। परिजनों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंधई थानाध्यक्ष ने बताया कि सोनू नशे के साथ-साथ अन्य गलत कामों में भी शामिल रहता था। जिसे लेकर परिजन परेशान रहते थे। इसी बात को लेकर उसका घर में पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से विवाद होता रहता था। इसके पूर्व भी उसने जान देने के लिए ब्लेड से हाथ की नस काट ली थीं।
छह बच्चों के सिर से छिन गया पिता का साया
सोनू यादव की शादी 15 साल पहले नगर कोतवाली के बिहारगंज सेतापुर की संजू देवी से हुई थी। उसकी पांच बेटियां खुशी, कंचन, रंजन, गुडानी, खुशबू तथा एक बेटा कार्तिक है। उसकी मौत के बाद छह बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed