सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   Wrote 'Dad-mother forgive me' and hanged

लिखा, 'पापा-मम्मी मुझे माफ करना' और लगा ली फांसी

Allahabad Bureau इलाहाबाद ब्यूरो
Updated Wed, 19 Feb 2020 12:25 AM IST
विज्ञापन
Wrote 'Dad-mother forgive me' and hanged
नगर कोतवाली के पूर्वी सहोदरपुर में युवक के फांसी लगाकर मरने के बाद अस्पताल पहुंचने पर जुटे लोग। - फोटो : PRATAPGARH
विज्ञापन
फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले कलेक्शनकर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी। जिसकी जानकारी मंगलवार की सुबह साथी के कमरे पर पहुंचने के बाद हो सकी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन बस्ती से रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे।
loader

जनपद बस्ती के अमहुत मझौवामीर के भरतिन्हवा निवासी मनोज कुमार वरुण (32) पुत्र रामकिशुन नगर कोतवाली के भंगवा चुंगी स्थित महिन्द्रा फाइनेंस में कलेक्शन कर्मी था। वह करीब चार साल से नगर कोतवाली के पूर्वी सहोदरपुर में रेलकर्मी पीडब्लूआई अवधेश पाल के मकान में किराए पर रहता था। उसके साथ काम करने वाला विकास सिंह भी अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में रहता था। सोमवार को मनोज काम पर नहीं गया था। लोग फोन लगा रहे थे लेकिन वह काल रिसीव नहीं कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

मंगलवार की सुबह विकास उसके कमरे पर पहुंचा। देखा तो दरवाजा भीतर से बंद था। खिड़की खुली हुई थी। जिससे भीतर देखने पर वह दंग रह गया। पंखे के हुक के सहारे मनोज फांसी के फंदे पर लटक रहा था। यह देख उसने शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के लोग आ गए। लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने पर सहयोगी कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
लोगों ने बड़े भाई को घटना की जानकारी दी। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर बाद रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस व साथियों से घटना की जानकारी ली। नगर कोतवाल ने बताया कि मनोज की खुदकुशी का कारण समझ में नहीं आया। सुसाइड नोट में भी ऐसा कुछ नहीं लिखा गया है। कुछ पारिवारिक कारण के चलते ही उसने खुदकुशी की होगी।
पापा-मम्मी व भैया मुझे क्षमा करना
मृतक फाइनेंस कर्मचारी मनोज ने चार पन्नों का सुसाइड नोट पापा-मम्मी व बड़े भाई के नाम से लिखा था। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मनोज एमबीए अंतिम वर्ष का छात्र था। उसने सुसाइड नोट पापा-मम्मी व भाई के नाम अलग-अलग संदेश लिखा है। खुदकुशी के लिए वह खुद जिम्मेदार है इसमे किसी का कोई दोष नहीं है। वह अपनी जिंदगी से तंग आकर खुदकुशी कर रहा है। सभी से वह क्षमा भी मांग रहा है।
खुदकुशी का कई दिनों से कर रहा था प्रयास, 9 फरवरी को ही बनाई थी वीडियो
मनोज खुदकुशी के लिए कई दिनों से कोशिश कर रहा था। कमरे में कई चादर फटी हुई मिली। मेज व कुर्सी भी गिरी हुई थी। पैर उसका तख्त से काफी ऊपर था। उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसके मोबाइल में वीडियो क्लिप मौजूद है। जिसमे उसने खुदकुशी की बात बिना किसी के दबाव में रिकार्ड की है। आत्महत्या के लिए किसी को परेशान न करने की बात भी कही थी। दो चादरे भी फाड़ डाली थी। वीडियो बनाने के बाद वह खुदकुशी नहीं कर सका लेकिन सुसाइड नोट में लिखे समय के हिसाब से सोमवार को करीब 11 बजे उसने फांसी लगा ली थी। फिलहाल पुलिस मोबाइल व सुसाइड नोट कब्जे में लेकर छानबीन करती रही।

मृत युवक मनोज कुमार। फाइल फोटो

मृत युवक मनोज कुमार। फाइल फोटो- फोटो : PRATAPGARH

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed