{"_id":"681bb7c382fa4a5389051762","slug":"17-places-went-into-darkness-for-15-minutes-raebareli-news-c-101-1-rai1002-132689-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: 15 मिनट के लिए 17 स्थानों पर छाया अंधेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: 15 मिनट के लिए 17 स्थानों पर छाया अंधेरा
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 08 May 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन

बिजली आपूर्ति बंद होने से ओवरब्रिज पर अंधेरा और गुजरते वाहन।

Trending Videos
रायबरेली। आपात स्थितियों को देखते हुए शहर के 17 स्थानों पर 15 मिनट के लिए ब्लैक आउट किया गया। इस दौरान शहर पर ट्रैफिक चलता रहा। शासन के निर्देश पर शहर के सिविल लाइन, पीएसी, बस्तेपुर, जलकर फीडर की आपूर्ति शाम 7:30 से 7:45 बजे तक बंद कर दी गई। ब्लैक आउट होने से राजकीय कॉलोनी, लोक निर्माण आवास कॉलोनी, हर्ष नगर, महानंदपुर, कृष्णानगर, सिविल लाइन चौराहा, पीएसी कॉलोनी, सम्राट नगर, शिवपुरम, इंदिरा नगर, राम विकास नगर, किशुन का पुरवा, गजोधरपुर, तिलक नगर, अबीबुल्लानगर, गोरा बाजार चौराहा, बस्तेपुर में ब्लैक आउट रहा।
एनटीपीसी में गूंजी सायरन की आवाज
ऊंचाहार (रायबरेली)। एनटीपीसी परियोजना में बुधवार की शाम लगभग पांच बजे अचानक जोर का धमाका हुआ। चारों तरफ धुएं व धूल का गुबार नजर आने लगा। परियोजना में सायरन की आवाज गूंजने लगी। पता चला कि परियोजना में मिसाइल से हमला हो गया है।
इससे परियोजना के श्रमिकों, कर्मचारियों व अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। हमले की खबर मिलते ही परियोजना की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान, सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार व कोतवाल संजय कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए सीआईएसएफ ने मॉकड्रिल किया है तो लोगों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
एनटीपीसी में गूंजी सायरन की आवाज
ऊंचाहार (रायबरेली)। एनटीपीसी परियोजना में बुधवार की शाम लगभग पांच बजे अचानक जोर का धमाका हुआ। चारों तरफ धुएं व धूल का गुबार नजर आने लगा। परियोजना में सायरन की आवाज गूंजने लगी। पता चला कि परियोजना में मिसाइल से हमला हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे परियोजना के श्रमिकों, कर्मचारियों व अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। हमले की खबर मिलते ही परियोजना की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान, सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार व कोतवाल संजय कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए सीआईएसएफ ने मॉकड्रिल किया है तो लोगों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।