{"_id":"693b195d6619ff944707ca78","slug":"3106-students-to-appear-for-navodaya-entrance-exam-raebareli-news-c-101-1-slko1034-146652-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: नवोदय की प्रवेश परीक्षा शामिल होंगे 3,106 बच्चे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: नवोदय की प्रवेश परीक्षा शामिल होंगे 3,106 बच्चे
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन के लिए प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को होगी, जिसके लिए जिले में विकास क्षेत्रवार 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 3106 बच्चे भाग लेंगे। परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बृहस्पतिवार को विकास भवन परिसर में बैठक हुई। सभी तैयारियां शुक्रवार को पूरा करने के लिए कहा गया।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा होनी है। इन बच्चों को उनके विकास क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्र में आवंटित कर दिया गया है। प्रत्येक विकास क्षेत्र में एक माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
विकास भवन परिसर के महात्मा गांधी सभागार में हुई बैठक में सभी को परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार के निर्देशन में बैठक हुई, जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों के साथ ही जवाहर नवोदय के स्टाफ ने भी प्रतिभाग किया। जवाहर नवोदय के डॉ. एसपी त्रिपाठी ने कहा कि परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है। बैठक में डॉ. यज्ञनाथ मिश्रा, दिनेश दुबे, ओपी सिंह, एमएन तिवारी, शिवम अवस्थी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा होनी है। इन बच्चों को उनके विकास क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्र में आवंटित कर दिया गया है। प्रत्येक विकास क्षेत्र में एक माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास भवन परिसर के महात्मा गांधी सभागार में हुई बैठक में सभी को परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार के निर्देशन में बैठक हुई, जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों के साथ ही जवाहर नवोदय के स्टाफ ने भी प्रतिभाग किया। जवाहर नवोदय के डॉ. एसपी त्रिपाठी ने कहा कि परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है। बैठक में डॉ. यज्ञनाथ मिश्रा, दिनेश दुबे, ओपी सिंह, एमएन तिवारी, शिवम अवस्थी आदि मौजूद रहे।