{"_id":"6952d9159d61c0b904099924","slug":"328-lakh-children-will-be-given-vitamin-a-supplements-raebareli-news-c-101-1-slko1033-147833-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: 3.28 लाख बच्चों को देंगे विटामिन ए की खुराक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: 3.28 लाख बच्चों को देंगे विटामिन ए की खुराक
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन
महिला जिला अस्पताल में बच्ची को विटामिन की दवा पिलाती सीएमएस।
विज्ञापन
रायबरेली। विटामिन-ए संपूर्ण कार्यक्रम के तहत नौ माह से पांच साल तक की आयु के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का अभियान शुरू किया गया। पहले दिन जिला महिला अस्पताल में सीएमओ डॉ. नवीनचंद्रा, सीएमएस डॉ. निर्मला साहू ने बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर अभियान शुरू कराया। सलोन में एसडीएम चंद्र प्रकाशन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
सीएमओ ने बताया कि यह कार्यक्रम साल में दो बार, जुलाई-अगस्त व दिसंबर-जनवरी में होता है। इस बार इस अभियान में नौ माह से पांच साल तक की आयु के 3.28 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य है। नौ से 12 माह के 37,421 व एक से दो साल की आयु के 71,314 तथा दो से पांच साल की आयु के 2.19 लाख बच्चे हैं।
एसडीएम सलोन ने अपील की कि अभिभावक नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को निर्धारित सत्रों पर विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलवाएं। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल डॉ. राकेश कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सहयोग कर रहा है।
उन्होंने कहा कि विटामिन ए की बोतल खोलने के बाद आठ सप्ताह तक ही इसका उपयोग करना है। बोतल खोलने की तारीख लिखें और इसे सीधी धूप से बचाना है। दवा समुचित मात्रा में उपलब्ध है। अंजली सिंह, अंकित मौर्य, वंदना त्रिपाठी, श्रेया श्रीवास्तव, तारा देवी, नीतू पाल आदि मौजूद रहे।
विटामिन ए बच्चों की वृद्धि के लिए जरूरी
जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि विटामिन ए आंखों की रोशनी, रोग प्रतिरोधक क्षमता और बच्चों की वृद्धि के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह हड्डियों की मजबूती और सही विकास के लिए आवश्यक है। दस्त और खसरे से होने वाली मौतों को कम करता है।
Trending Videos
सीएमओ ने बताया कि यह कार्यक्रम साल में दो बार, जुलाई-अगस्त व दिसंबर-जनवरी में होता है। इस बार इस अभियान में नौ माह से पांच साल तक की आयु के 3.28 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य है। नौ से 12 माह के 37,421 व एक से दो साल की आयु के 71,314 तथा दो से पांच साल की आयु के 2.19 लाख बच्चे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम सलोन ने अपील की कि अभिभावक नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को निर्धारित सत्रों पर विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलवाएं। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल डॉ. राकेश कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सहयोग कर रहा है।
उन्होंने कहा कि विटामिन ए की बोतल खोलने के बाद आठ सप्ताह तक ही इसका उपयोग करना है। बोतल खोलने की तारीख लिखें और इसे सीधी धूप से बचाना है। दवा समुचित मात्रा में उपलब्ध है। अंजली सिंह, अंकित मौर्य, वंदना त्रिपाठी, श्रेया श्रीवास्तव, तारा देवी, नीतू पाल आदि मौजूद रहे।
विटामिन ए बच्चों की वृद्धि के लिए जरूरी
जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि विटामिन ए आंखों की रोशनी, रोग प्रतिरोधक क्षमता और बच्चों की वृद्धि के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह हड्डियों की मजबूती और सही विकास के लिए आवश्यक है। दस्त और खसरे से होने वाली मौतों को कम करता है।
