{"_id":"6952d8a95b74e5b4d401c011","slug":"five-people-including-the-operator-of-batohi-resort-have-been-sued-raebareli-news-c-101-1-slko1033-147821-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: बटोही रिसॉर्ट के संचालक समेत पांच पर मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: बटोही रिसॉर्ट के संचालक समेत पांच पर मुकदमा
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। विधि विश्लेषक प्रयोगशाला की जांच में दही, बेसन, दूध, आइस्क्रीम के नमूने फेल आने पर बटोही रिसॉर्ट के संचालक समेत पांच कारोबारियों के खिलाफ एडीएम प्रशासन कोर्ट में मुकदमा किया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे। प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित कारोबारियों को नोटिस देने के साथ ही मुकदमे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दही और बेसन का नमूना फेल आने के बाद बटोही रिसॉर्ट डिडौली के संचालक संजय गुप्ता व पुनीत गुप्ता के खिलाफ एडीएम प्रशासन के कोर्ट में मुकदमा किया गया है। इसके अलावा दूध का नमूना फेल मिलने पर ऐहार निवासी राजेंद्र कुमार, सरसों तेल का नमूना फेल आने पर बेला टेकई निवासी श्याम मोहन के खिलाफ मुकदमा किया गया है।
आइस्क्रीम का नमूना फेल आने पर नई बस्ती मुंशीगंज निवासी रज्जनलाल के खिलाफ मुकदमा किया गया है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. सीआर प्रजापति ने बताया कि खाद्य पदार्थों के नमूने फेल आने के बाद पांच कारोबारियों के खिलाफ एडीएम प्रशासन के कोर्ट में मुकदमा किया गया है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) के सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों (एफएसओ) को मुकदमों में पैरवी कर कारोबारियों पर अधिक से अधिक जुर्माना कराने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे। प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित कारोबारियों को नोटिस देने के साथ ही मुकदमे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दही और बेसन का नमूना फेल आने के बाद बटोही रिसॉर्ट डिडौली के संचालक संजय गुप्ता व पुनीत गुप्ता के खिलाफ एडीएम प्रशासन के कोर्ट में मुकदमा किया गया है। इसके अलावा दूध का नमूना फेल मिलने पर ऐहार निवासी राजेंद्र कुमार, सरसों तेल का नमूना फेल आने पर बेला टेकई निवासी श्याम मोहन के खिलाफ मुकदमा किया गया है।
आइस्क्रीम का नमूना फेल आने पर नई बस्ती मुंशीगंज निवासी रज्जनलाल के खिलाफ मुकदमा किया गया है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. सीआर प्रजापति ने बताया कि खाद्य पदार्थों के नमूने फेल आने के बाद पांच कारोबारियों के खिलाफ एडीएम प्रशासन के कोर्ट में मुकदमा किया गया है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) के सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों (एफएसओ) को मुकदमों में पैरवी कर कारोबारियों पर अधिक से अधिक जुर्माना कराने के निर्देश दिए हैं।
