{"_id":"6952d9c0aa257a86060731f7","slug":"cell-collapses-teenager-dies-under-pressure-raebareli-news-c-101-1-slko1032-147827-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: कोठरी ढही, दबकर किशोर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: कोठरी ढही, दबकर किशोर की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
पूरे जालिम मजरे रोखा गांव में सोमवार को इसी दीवार के नीचे दबकर हुई किशोर की मौत।
विज्ञापन
डीह। पूरे जालिम मजरे रोखा गांव में सोमवार की सुबह कच्ची कोठरी की दीवार ढह गई। मलबे में किशोर दब गया। जब तक उसे बाहर निकाला जाता, तब तक किशोर की मौत हो गई।
गांव निवासी गुफरान की कच्ची कोठरी काफी दिनों से जर्जर थी। सुबह गांव के अरमान (16) पुत्र वल्लन कोठरी के बगल से निकल रहे थे। इसी दौरान कोठरी ढह गई। मलबे में अरमान दब गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े। मलबा हटाकर अरमान को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो गई।
अरमान गांव के मदरसे में पढ़ता था, लेकिन छुट्टी के कारण वह घर पर ही था। मौत से मां रजिया बानो, भाई सलमान, अलताफ, महताब, शेबू व बहन आलिया का रो-रो कर हाल बेहाल है।
Trending Videos
गांव निवासी गुफरान की कच्ची कोठरी काफी दिनों से जर्जर थी। सुबह गांव के अरमान (16) पुत्र वल्लन कोठरी के बगल से निकल रहे थे। इसी दौरान कोठरी ढह गई। मलबे में अरमान दब गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े। मलबा हटाकर अरमान को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अरमान गांव के मदरसे में पढ़ता था, लेकिन छुट्टी के कारण वह घर पर ही था। मौत से मां रजिया बानो, भाई सलमान, अलताफ, महताब, शेबू व बहन आलिया का रो-रो कर हाल बेहाल है।
