{"_id":"6924bc12895ccf8b180d5545","slug":"ban-on-heavy-vehicles-going-to-ayodhya-raebareli-news-c-101-1-slko1031-145548-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों पर रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों पर रोक
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:42 AM IST
विज्ञापन
भारी वाहनों को रोकने के लिए लगाए गए बैरियर के पास खड़ी पुलिस।
विज्ञापन
रायबरेली। अयोध्या में आयोजित श्रीराम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम के तहत 25 और 26 नवंबर को अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। वाहनों का रूट डायवर्जन होगा।
कानपुर नगर और उन्नाव की तरफ से रायबरेली होकर अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों का पूर्णरूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग से आने वाले भारी वाहन मौरावां जनपद उन्नाव मार्ग से गुलरिया चौकी थाना मौरावां जनपद उन्नाव से दोसड़का, गुरुबख्शगंज चौराहे से बाएं मुड़कर बछरावां रोड होते हुए पश्चिम गांव चौराहे से थाना बछरावां से हैदरगढ़ ओवरब्रिज होकर महराजगंज होते हुए हलोर चौराहे से होकर हैदरगढ़ (बाराबंकी) से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चढ़कर गंतव्य की ओर जाएंगे।
लखनऊ-प्रयागराज हाईवे से रतापुर चौराहे से होकर अयोध्या जाने वाले भारी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। फतेहपुर-प्रयागराज से आने वाले भारी वाहन सारस चौराहे से दाहिने मुड़कर सुल्तानपुर रोड पर अमेठी की तरफ जाएंगे, जो बहादुरपुर चौराहे थाना जायस से बाएं मुड़कर मोहनगंज जाएंगे।
लखनऊ की तरफ से भारी वाहन बछरावां से हैदरगढ़, बाराबंकी से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चढ़कर अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे। यातायात प्रभारी विनय कुमार तिवारी ने बताया कि 24 नवंबर रात 12 बजे से वाहनों का रूट डायवर्जन शुरू करा दिया गया है।
Trending Videos
कानपुर नगर और उन्नाव की तरफ से रायबरेली होकर अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों का पूर्णरूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग से आने वाले भारी वाहन मौरावां जनपद उन्नाव मार्ग से गुलरिया चौकी थाना मौरावां जनपद उन्नाव से दोसड़का, गुरुबख्शगंज चौराहे से बाएं मुड़कर बछरावां रोड होते हुए पश्चिम गांव चौराहे से थाना बछरावां से हैदरगढ़ ओवरब्रिज होकर महराजगंज होते हुए हलोर चौराहे से होकर हैदरगढ़ (बाराबंकी) से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चढ़कर गंतव्य की ओर जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ-प्रयागराज हाईवे से रतापुर चौराहे से होकर अयोध्या जाने वाले भारी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। फतेहपुर-प्रयागराज से आने वाले भारी वाहन सारस चौराहे से दाहिने मुड़कर सुल्तानपुर रोड पर अमेठी की तरफ जाएंगे, जो बहादुरपुर चौराहे थाना जायस से बाएं मुड़कर मोहनगंज जाएंगे।
लखनऊ की तरफ से भारी वाहन बछरावां से हैदरगढ़, बाराबंकी से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चढ़कर अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे। यातायात प्रभारी विनय कुमार तिवारी ने बताया कि 24 नवंबर रात 12 बजे से वाहनों का रूट डायवर्जन शुरू करा दिया गया है।