{"_id":"6924bbac2970ccbf4f032355","slug":"brothers-bier-was-taken-out-in-the-morning-sisters-palanquin-at-night-raebareli-news-c-101-1-slko1031-145547-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: सुबह भाई की अर्थी उठी, रात में बहन की डोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: सुबह भाई की अर्थी उठी, रात में बहन की डोली
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डीह। एक भाई की सोमवार सुबह अर्थी उठी तो रात को बहन की डोली उठी। भाई की मौत से गमगीन बहन की आंखें भर आईं। औपचारिक तरीके से शादी की रस्में कराई गईं। यह नजारा देख परिजनों के अलावा ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।
डीह थाना क्षेत्र के दिलावलपुर निवासी वीरेंद्र तिवारी की बहन मोनी का विवाह सोमवार को था। भाई वीरेंद्र एक सप्ताह से बहन के विवाह की तैयारियों में जुटे थे। निमंत्रण कार्ड बांट रहे थे। अचानक दो दिन पहले वीरेंद्र की तबीयत बिगड़ गई। सलोन सीएचसी के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार शाम उनकी मौत हो गई। वीरेंद्र की मौत की खबर से घर में रोना पीटना मच गया।
बहन की बरात आने को लेकर महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं। वीरेंद्र के निधन की खबर से माहौल गमगीन हो गया। वीरेंद्र पार्सल सप्लाई का काम करते थे। वीरेंद्र का अंतिम संस्कार सुबह गांव में ही किया गया। उसके बाद दूल्हे और उनके परिजनों को बुलाकर विवाह की औपचारिकता पूरी कर रात में ही बहन की विदाई कर दी गई। वीरेंद्र की मौत से पत्नी मोहिनी और बेटी काव्या, मां विद्यावती व भाई बृजेंद्र, बृजेश के आंसू नहीं थम रहे हैं।
Trending Videos
डीह थाना क्षेत्र के दिलावलपुर निवासी वीरेंद्र तिवारी की बहन मोनी का विवाह सोमवार को था। भाई वीरेंद्र एक सप्ताह से बहन के विवाह की तैयारियों में जुटे थे। निमंत्रण कार्ड बांट रहे थे। अचानक दो दिन पहले वीरेंद्र की तबीयत बिगड़ गई। सलोन सीएचसी के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार शाम उनकी मौत हो गई। वीरेंद्र की मौत की खबर से घर में रोना पीटना मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहन की बरात आने को लेकर महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं। वीरेंद्र के निधन की खबर से माहौल गमगीन हो गया। वीरेंद्र पार्सल सप्लाई का काम करते थे। वीरेंद्र का अंतिम संस्कार सुबह गांव में ही किया गया। उसके बाद दूल्हे और उनके परिजनों को बुलाकर विवाह की औपचारिकता पूरी कर रात में ही बहन की विदाई कर दी गई। वीरेंद्र की मौत से पत्नी मोहिनी और बेटी काव्या, मां विद्यावती व भाई बृजेंद्र, बृजेश के आंसू नहीं थम रहे हैं।