{"_id":"6924bb559c88c346fe04782b","slug":"teenager-commits-suicide-after-being-stopped-from-using-mobile-phone-raebareli-news-c-101-1-slko1032-145508-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: मोबाइल चलाने से रोकने पर किशोर ने लगाई फांसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: मोबाइल चलाने से रोकने पर किशोर ने लगाई फांसी
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। मोबाइल चलाने से रोकने पर नाराज किशोर ने खुदकुशी कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। हरसकरी मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी संतलाल का 14 वर्षीय बेटा अनिकेत कक्षा नौ का छात्र था। रविवार को उनके चाचा के घर मातृ पूजन था। घर के लोग शादी की खुशियां मना रहे थे। इस बीच मोबाइल को लेकर भाई ने अनिकेत को फटकार लगा दी। इसी बात से अनिकेत क्षुब्ध था। रात में कमरे के छज्जे में लगे हुक के सहारे रस्सी से लटककर जान दे दी।
कुछ देर बाद घर के लोग कमरे में गए, तो छात्र का शव फंदे से लटकता मिला। घर वालों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। घटना से घर में शादी की खुशियां गम में बदल गईं। घर वाले रो-रोकर बेहाल हैं। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि घर वालों ने मोबाइल चलाने से रोका था। इससे नाराज होकर छात्र ने आत्महत्या कर ली है।
कोतवाली प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि घर वालों ने मोबाइल चलाने से रोका था। इससे नाराज होकर छात्र ने आत्महत्या कर ली है।
Trending Videos
कुछ देर बाद घर के लोग कमरे में गए, तो छात्र का शव फंदे से लटकता मिला। घर वालों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। घटना से घर में शादी की खुशियां गम में बदल गईं। घर वाले रो-रोकर बेहाल हैं। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि घर वालों ने मोबाइल चलाने से रोका था। इससे नाराज होकर छात्र ने आत्महत्या कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि घर वालों ने मोबाइल चलाने से रोका था। इससे नाराज होकर छात्र ने आत्महत्या कर ली है।