{"_id":"6924bc6729385aefca0427ff","slug":"mother-and-daughter-killed-in-bus-collision-raebareli-news-c-101-1-slko1031-145533-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: बस की टक्कर से मां-बेटी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: बस की टक्कर से मां-बेटी की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सतांव (रायबरेली)। बांदा-बहराइच मार्ग स्थित कृष्णपुरताला गांव में सोमवार शाम रोडवेज बस ने साइकिल सवार मां-बेटी को कुचल दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बस चालक को पकड़कर धुनाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
नया पुरवा मजरे बरदर निवासी दिनेश कुमार की पत्नी बिट्टो देवी (42), बेटी शिवानी (16) के साथ साइकिल से सोमवार दोपहर ताला गांव बाजार गई थीं। मां-बेटी ने पहले एक व्यापारी के वहां गेहूं बेचा और फिर साइकिल से ठकुराइन खेड़ा गांव की ओर चल दीं। मां-बेटी दुकान से थोड़ा दूर आगे जाकर किसी कार्य से सड़क के किनारे खड़ी हो गईं।
दोपहर 1:30 बजे बछरावां की ओर से आई तेज रफ्तार रायबरेली डिपो की बस ने सड़क पर खड़ी मां-बेटी को कुचल दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बस को रोककर चालक को पड़कर जमकर पीटा। हादसे में बिट्टो देवी की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बेटी शिवानी को एंबुलेंस से बछरावां सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। चालक को हिरासत में लेकर बस कब्जे में ली गई है।
थम नहीं रहे परिजनों के आंसू
हादसे में मां-बेटी की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बिट्टो के पति दिनेश कुमार मजदूरी करने भट्ठे पर गए थे। बेटा भी शनिवार को ही ननिहाल गया था। शिवानी कोंसा स्थित श्री शीतल प्रसाद इंटर काॅलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। मां-बेटी की मौत से परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं।
Trending Videos
नया पुरवा मजरे बरदर निवासी दिनेश कुमार की पत्नी बिट्टो देवी (42), बेटी शिवानी (16) के साथ साइकिल से सोमवार दोपहर ताला गांव बाजार गई थीं। मां-बेटी ने पहले एक व्यापारी के वहां गेहूं बेचा और फिर साइकिल से ठकुराइन खेड़ा गांव की ओर चल दीं। मां-बेटी दुकान से थोड़ा दूर आगे जाकर किसी कार्य से सड़क के किनारे खड़ी हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर 1:30 बजे बछरावां की ओर से आई तेज रफ्तार रायबरेली डिपो की बस ने सड़क पर खड़ी मां-बेटी को कुचल दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बस को रोककर चालक को पड़कर जमकर पीटा। हादसे में बिट्टो देवी की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बेटी शिवानी को एंबुलेंस से बछरावां सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। चालक को हिरासत में लेकर बस कब्जे में ली गई है।
थम नहीं रहे परिजनों के आंसू
हादसे में मां-बेटी की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बिट्टो के पति दिनेश कुमार मजदूरी करने भट्ठे पर गए थे। बेटा भी शनिवार को ही ननिहाल गया था। शिवानी कोंसा स्थित श्री शीतल प्रसाद इंटर काॅलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। मां-बेटी की मौत से परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं।