{"_id":"6967e9811bf06cf3820a890c","slug":"boy-dies-after-being-hit-by-suv-while-picking-up-a-broken-kite-raebareli-news-c-101-1-slko1031-148939-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: कटी पतंग उठाते समय एसयूवी की चपेट में आया बालक, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: कटी पतंग उठाते समय एसयूवी की चपेट में आया बालक, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:37 AM IST
विज्ञापन
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में मजिस्ट्रेट के वाहन की टक्कर से मासूम की हुई मौत के बाद घटना की जानकारी
विज्ञापन
डलमऊ। मजिस्ट्रेट लिखी चार पहिया एसयूवी ने बुधवार को रिटायर फौजी के बेटे अली (10) को रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे से परिजनों में रोना-पीटना मच गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। डलमऊ कस्बे के मोहल्ला शेखवाडा निवासी रिटायर फौजी आफाक हुसैन पिछले लगभग एक माह से मोहल्ला मियांओला स्थित नवनिर्मित मकान में रह रहे हैं।
बुधवार दोपहर उनका बेटा अली कटी पतंग को उठाने के लिए दौड़कर सड़क पार कर रहा था। इस दौरान मुराईबाग कस्बे की ओर से मजिस्ट्रेट लिखी तेज रफ्तार एसयूवी अली को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। वाहन की चपेट में आने से अली गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी चालक स्वयं घायल अली को एम्स ले गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अली अपने पिता के पांच भाइयों के परिवार में इकलौता पुत्र था। वह कक्षा पांच का छात्र था। उसकी दो बहन नाजया और हीरा हुसैन, माता नौशीन अख्तर के आंसू नहीं थम रहे हैं। पिता सेना से रिटायर होने के बाद एम्स में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। डलमऊ कोतवाली प्रभारी राघवन कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी चालक से परिजनों की बातचीत हुई है। तहरीर के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
बुधवार दोपहर उनका बेटा अली कटी पतंग को उठाने के लिए दौड़कर सड़क पार कर रहा था। इस दौरान मुराईबाग कस्बे की ओर से मजिस्ट्रेट लिखी तेज रफ्तार एसयूवी अली को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। वाहन की चपेट में आने से अली गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी चालक स्वयं घायल अली को एम्स ले गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अली अपने पिता के पांच भाइयों के परिवार में इकलौता पुत्र था। वह कक्षा पांच का छात्र था। उसकी दो बहन नाजया और हीरा हुसैन, माता नौशीन अख्तर के आंसू नहीं थम रहे हैं। पिता सेना से रिटायर होने के बाद एम्स में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। डलमऊ कोतवाली प्रभारी राघवन कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी चालक से परिजनों की बातचीत हुई है। तहरीर के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
