{"_id":"6967e9a7d44153118800a25a","slug":"manjha-stuck-in-the-neck-young-man-bleeding-raebareli-news-c-101-1-rai1002-148955-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: गले में फंसा मांझा, युवक लहूलुहान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: गले में फंसा मांझा, युवक लहूलुहान
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो संख्या-35
अमावां। मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ ओवरब्रिज पर बुधवार शाम करीब 5 बजे 28 वर्षीय इरशाद के गले में चीन का बना मांझा फंस गया। इससे उनका गला कट गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।
बरवारीपुर निवासी इरशाद खान शाम को शहर से काम निपटाकर बाइक से घर लौट रहे थे। मलिकमऊ ओवरब्रिज के पास अचानक हवा में लहराता मांझा उनके गले में फंस गया। बाइक की गति तेज होने के कारण मांझे ने उनके गले को गहराई तक काट दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. आतिफ ने बताया कि युवक के गले पर गहरा घाव था। काफी रक्तस्राव हो चुका था। सांस नली में संभावित खतरे को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। थाना प्रभारी विंध्यविनय रावत ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
अमावां। मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ ओवरब्रिज पर बुधवार शाम करीब 5 बजे 28 वर्षीय इरशाद के गले में चीन का बना मांझा फंस गया। इससे उनका गला कट गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।
बरवारीपुर निवासी इरशाद खान शाम को शहर से काम निपटाकर बाइक से घर लौट रहे थे। मलिकमऊ ओवरब्रिज के पास अचानक हवा में लहराता मांझा उनके गले में फंस गया। बाइक की गति तेज होने के कारण मांझे ने उनके गले को गहराई तक काट दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. आतिफ ने बताया कि युवक के गले पर गहरा घाव था। काफी रक्तस्राव हो चुका था। सांस नली में संभावित खतरे को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। थाना प्रभारी विंध्यविनय रावत ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।
