{"_id":"6967ebb9ab8b0af0f10e6cba","slug":"samples-of-two-medicines-were-collected-and-the-sale-of-nine-was-stopped-raebareli-news-c-101-1-slko1033-148913-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: दो दवाओं के नमूने भरे, नौ की बिक्री रोकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: दो दवाओं के नमूने भरे, नौ की बिक्री रोकी
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। जिले में मानकों को ताक पर रखकर मेडिकल स्टोर संचालित किए गए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने सरेनी क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया तो दुकानों पर फार्मासिस्ट ही नहीं मिले। दोनों दुकानों से दवा के एक-एक नमूने भरे। बिल न मिलने पर नौ दवाओं की बिक्री रोक दी। कस्बे में अन्य मेडिकल स्टोर संचालक दुकानें बंद करके भाग गए। मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा है।
ड्रग इंस्पेक्टर ने सबसे पहले सरेनी के धूरेमऊ स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। दुकान पर फार्मासिस्ट न मिलने के साथ ही नियमित बिल भी नहीं काटा जा रहा था। दवाओं के बिलों को सुरक्षित नहीं रखा गया। यहां एक दवा का नमूना भरा। नशे से संबंधित पांच दवाओं के बिल न मिलने पर बिक्री रोक दी। इसके बाद सरेनी में ही मिश्रा मेडिकल स्टोर से एक दवा का नमूना लेकर चार दवाओं की बिक्री रोक दी। इस दुकान पर भी फार्मासिस्ट नहीं मिला। अन्य तमाम खामियां भी मिलीं।
ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। नौ दवाओं की बिक्री रोकी गई है। बिल प्रस्तुत करने के बाद ही बिक्री कर सकेंगे।
Trending Videos
ड्रग इंस्पेक्टर ने सबसे पहले सरेनी के धूरेमऊ स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। दुकान पर फार्मासिस्ट न मिलने के साथ ही नियमित बिल भी नहीं काटा जा रहा था। दवाओं के बिलों को सुरक्षित नहीं रखा गया। यहां एक दवा का नमूना भरा। नशे से संबंधित पांच दवाओं के बिल न मिलने पर बिक्री रोक दी। इसके बाद सरेनी में ही मिश्रा मेडिकल स्टोर से एक दवा का नमूना लेकर चार दवाओं की बिक्री रोक दी। इस दुकान पर भी फार्मासिस्ट नहीं मिला। अन्य तमाम खामियां भी मिलीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। नौ दवाओं की बिक्री रोकी गई है। बिल प्रस्तुत करने के बाद ही बिक्री कर सकेंगे।
