{"_id":"693b1a7d7c12b0bb9b0b1d17","slug":"fire-breaks-out-in-rail-coach-restaurant-causing-loss-of-rs-10-lakh-raebareli-news-c-101-1-slko1034-146629-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: रेल कोच रेस्टोरेंट में लगी आग, 10 लाख का नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: रेल कोच रेस्टोरेंट में लगी आग, 10 लाख का नुकसान
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को बछरावां रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट में लगी आग बुझाने के लिए बाल्टी लेकर
विज्ञापन
बछरावां। लखनऊ-रायबरेली रेलखंड के महत्वपूर्ण स्टेशन बछरावां पर बने रेल कोच रेस्टोरेंट में बृहस्पतिवार को सुबह 9:30 बजे आग लग गई। इससे स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। काफी देर इंतजार के बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची तो पानी का टैंकर मंगाया गया। आसपास के लोगों ने टैंकर से बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझ सकी और उसके बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। घटना में करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
बछरावां रेलवे स्टेशन परिसर में ही बाउंड्रीवाॅल के पास रेल कोच रेस्टोरेंट बना है। सुबह आग लगते ही स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई। रेलवे सुरक्षा बल की टीम पहुंची और लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। पानी का टैंक मंगाया गया। आग इतनी ज्यादा थी कि बाल्टियों से पानी भरकर बुझाने में डेढ़ घंटे लग गए। घटना की वजह शाॅर्ट सर्किट बताया गया है। गनीमत रही कि घटना के समय कोच रेस्टोरेंट में ज्यादा लोग नहीं थे। रेस्टोरेंट स्टाफ के साथ ही गिने-चुने लोग थे, जो तुरंत बाहर भागे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बिजली बोर्ड में तारों से चिंगारी निकली। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आग लग गई और धीरे-धीरे फैलती गई। पहले तो यात्रियों में भी भगदड़ मची, लेकिन पानी का टैंकर आने के बाद आम लोगों के साथ यात्रियों ने भी आग बुझाने में मदद की। आरपीएफ प्रभारी एसके राय ने बताया कि शाॅर्ट सर्किट से आग लगी थी। आग बुझा ली गई है। कोच रेस्टोरेंट का काफी हिस्स जल गया है।
डेढ़ घंटे बाद पहुंच सकी फायर ब्रिगेड
घटना के तुरंत बाद फायर स्टेशन को सूचना दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने में डेढ़ घंटे लग गए। तब तक आग बुझाई जा चुकी थी। आग बुझाने में लगे राहगीर रामचंद्र यादव, सुदर्शन, राम बहादुर, शैलेश कुमार आदि ने बताया कि फायर ब्रिगेड का काफी देर इंतजार हुआ। आग की लपटें बढ़ने लगीं तो पानी का टैंकर मंगाया गया। बाल्टियों से पानी भरकर आग बुझाई गया। फायर स्टेशन के प्रभारी सुमन शुक्ला का कहना है कि चालकों के छुट्टी पर होने के कारण महराजगंज से फायर ब्रिगेड बुलाई गई, जिससे थोड़ा समय लगा। (संवाद)
दो महीने पहले शुरू हुआ था रेस्टोरेंट
बीते वर्ष जुलाई महीने में रेल कोच रेस्टोरेंट बनने का कार्य शुरू हुआ था, जिसमें रेल विभाग ने करीब 75 लाख रुपये खर्च किए। करीब दो महीने पहले 8 अक्तूबर को रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ था। अचानक आग लगने से रेस्टोरेंट बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। ठेकेदार हरिशंकर शर्मा का कहना है कि कोच रेस्टोरेंट में काफी रकम लगाई थी। आग से बड़ा नुकसान हुआ है।
छानबीन करने पहुंचे वाणिज्य निरीक्षक
रेलवे ने घटना की जांच के साथ ही नुकसान का आकलन कराना शुरू करा दिया है। इसी सिलसिले में वाणिज्य निरीक्षक डीडी शुक्ला घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने घटना के कारणों की जांच की और क्षति का आकलन किया। डीडी शुक्ला ने बताया कि करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। वह रिपोर्ट बनाकर मंडल कार्यालय भेज देंगे। आग लगने से कोच के अंदर फॉल सीलिंग, टॉयलेट, एसी, विद्युत वायरिंग, फर्नीचर आदि खाक हो गया है। स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार बाजपेयी का कहना है कि अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है।
Trending Videos
बछरावां रेलवे स्टेशन परिसर में ही बाउंड्रीवाॅल के पास रेल कोच रेस्टोरेंट बना है। सुबह आग लगते ही स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई। रेलवे सुरक्षा बल की टीम पहुंची और लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। पानी का टैंक मंगाया गया। आग इतनी ज्यादा थी कि बाल्टियों से पानी भरकर बुझाने में डेढ़ घंटे लग गए। घटना की वजह शाॅर्ट सर्किट बताया गया है। गनीमत रही कि घटना के समय कोच रेस्टोरेंट में ज्यादा लोग नहीं थे। रेस्टोरेंट स्टाफ के साथ ही गिने-चुने लोग थे, जो तुरंत बाहर भागे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बिजली बोर्ड में तारों से चिंगारी निकली। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आग लग गई और धीरे-धीरे फैलती गई। पहले तो यात्रियों में भी भगदड़ मची, लेकिन पानी का टैंकर आने के बाद आम लोगों के साथ यात्रियों ने भी आग बुझाने में मदद की। आरपीएफ प्रभारी एसके राय ने बताया कि शाॅर्ट सर्किट से आग लगी थी। आग बुझा ली गई है। कोच रेस्टोरेंट का काफी हिस्स जल गया है।
डेढ़ घंटे बाद पहुंच सकी फायर ब्रिगेड
घटना के तुरंत बाद फायर स्टेशन को सूचना दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने में डेढ़ घंटे लग गए। तब तक आग बुझाई जा चुकी थी। आग बुझाने में लगे राहगीर रामचंद्र यादव, सुदर्शन, राम बहादुर, शैलेश कुमार आदि ने बताया कि फायर ब्रिगेड का काफी देर इंतजार हुआ। आग की लपटें बढ़ने लगीं तो पानी का टैंकर मंगाया गया। बाल्टियों से पानी भरकर आग बुझाई गया। फायर स्टेशन के प्रभारी सुमन शुक्ला का कहना है कि चालकों के छुट्टी पर होने के कारण महराजगंज से फायर ब्रिगेड बुलाई गई, जिससे थोड़ा समय लगा। (संवाद)
दो महीने पहले शुरू हुआ था रेस्टोरेंट
बीते वर्ष जुलाई महीने में रेल कोच रेस्टोरेंट बनने का कार्य शुरू हुआ था, जिसमें रेल विभाग ने करीब 75 लाख रुपये खर्च किए। करीब दो महीने पहले 8 अक्तूबर को रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ था। अचानक आग लगने से रेस्टोरेंट बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। ठेकेदार हरिशंकर शर्मा का कहना है कि कोच रेस्टोरेंट में काफी रकम लगाई थी। आग से बड़ा नुकसान हुआ है।
छानबीन करने पहुंचे वाणिज्य निरीक्षक
रेलवे ने घटना की जांच के साथ ही नुकसान का आकलन कराना शुरू करा दिया है। इसी सिलसिले में वाणिज्य निरीक्षक डीडी शुक्ला घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने घटना के कारणों की जांच की और क्षति का आकलन किया। डीडी शुक्ला ने बताया कि करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। वह रिपोर्ट बनाकर मंडल कार्यालय भेज देंगे। आग लगने से कोच के अंदर फॉल सीलिंग, टॉयलेट, एसी, विद्युत वायरिंग, फर्नीचर आदि खाक हो गया है। स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार बाजपेयी का कहना है कि अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है।