{"_id":"6962a78a8d122981630eec18","slug":"guards-should-be-taught-the-rules-to-prevent-train-accidents-raebareli-news-c-101-1-slko1034-148632-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: रेल हादसे रोकने के लिए गार्डों को समझाए नियम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: रेल हादसे रोकने के लिए गार्डों को समझाए नियम
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। कोहरा अधिक होने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। इससे ट्रेनों के संचालन के साथ ही रफ्तार पर भी खासा असर पड़ा है। ट्रेनों के संचालन में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले लोको पायलटों और ट्रेन मैनेजरों (गार्ड) के लिए शनिवार को रेलवे स्टेशन पर एक काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बताया गया कि किसी भी विषम परिस्थिति को नजरंदाज न करें, बल्कि तुरंत नजदीकी स्टेशन को अवगत कराएं। समय से सूचना मिलने से उसका समाधान हो सकेगा। जरूरत पड़ने पर ट्रेनों संचालन भी रोका जा सकेगा, जिससे हादसे रोकने में प्रभावी मदद मिलेगी।
काउंसिलिंग में रायबरेली मुख्यालय में कार्यरत सभी ट्रेन मैनेजरों (गार्डों) ने भाग लिया। इन सभी को स्टेशन अधीक्षक शहबाज मुजफ्फर और काउंसलर मो. अनीस ने प्रमुख नियमों की जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि ट्रेन चलाने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है। खासकर कहीं भी ट्रैक पर झटका महसूस हो तो क्या करना चाहिए।
स्टेशन अधीक्षक और काउंसलर ने प्रत्येक दशा में सतर्कता से ड्यूटी करने और लापरवाही न बरतने की सलाह दी। ट्रेन मैनेजरों को बताया गया कि विशिष्ट सुरक्षा उपकरण साथ रखें। ट्रेनों के सुरक्षित संचालन में बाधा उत्पन्न करने वाली किसी भी असामान्य परिस्थिति की सूचना तुरंत निकटतम स्टेशन मास्टर और सेक्शन कंट्रोलर को दें।
स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि उच्चाधिकारियों की ओर से दिए गए दिशा निर्देशोें और सुरक्षित संचालन के संबंध में निर्धारित नियमों का पालन करना जरूरी है। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
Trending Videos
काउंसिलिंग में रायबरेली मुख्यालय में कार्यरत सभी ट्रेन मैनेजरों (गार्डों) ने भाग लिया। इन सभी को स्टेशन अधीक्षक शहबाज मुजफ्फर और काउंसलर मो. अनीस ने प्रमुख नियमों की जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि ट्रेन चलाने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है। खासकर कहीं भी ट्रैक पर झटका महसूस हो तो क्या करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेशन अधीक्षक और काउंसलर ने प्रत्येक दशा में सतर्कता से ड्यूटी करने और लापरवाही न बरतने की सलाह दी। ट्रेन मैनेजरों को बताया गया कि विशिष्ट सुरक्षा उपकरण साथ रखें। ट्रेनों के सुरक्षित संचालन में बाधा उत्पन्न करने वाली किसी भी असामान्य परिस्थिति की सूचना तुरंत निकटतम स्टेशन मास्टर और सेक्शन कंट्रोलर को दें।
स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि उच्चाधिकारियों की ओर से दिए गए दिशा निर्देशोें और सुरक्षित संचालन के संबंध में निर्धारित नियमों का पालन करना जरूरी है। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।