{"_id":"6962a8abc00f1b1a4402deed","slug":"silt-removed-from-canals-being-sold-without-auction-raebareli-news-c-101-1-slko1032-148631-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: बिना नीलामी के बेची जा रही नहरों से निकाली सिल्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: बिना नीलामी के बेची जा रही नहरों से निकाली सिल्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। नहरों की सफाई के बाद निकाली गई सिल्ट बिना नीलामी प्रक्रिया पूरी किए बेची जा रही है। सिल्ट सफाई के नाम पर छह करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। बिना नीलामी के ही सिल्ट बेचे जाने से सरकारी खजाने को लाखों के राजस्व की चपत लग रही है। पूरे मामले की जानकारी के बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी अनजान बने चुप्पी साधे हैं।
जिले में छह करोड़ की धनराशि खर्च कर 435 छोटी और बड़ी नहरों की सफाई कराई गई थी। नियम के हिसाब से निकाली गई सिल्ट की नीलामी होनी चाहिए। नीलामी के बाद ही सिल्ट का उठान हो सकती है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण सिल्ट सफाई के दो माह बाद तक नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। इसका फायदा विभाग के कर्मचारी उठा रहे हैं। वह निकाली गई सिल्ट को चोरी छिपे बेच कर अपनी जेब भर रहे हैं। सिल्ट चोरी की जानकारी के बाद भी विभागीय जिम्मेदार इस मामले में एफआईआर तक दर्ज कराने से बच रहे हैं।
सलोन तहसील क्षेत्र से होकर निकले सलोन रजबहा, पारी रजबहा, डीह रजबहा, डलमऊ पंप कैनाल से निकाली गई सिल्ट लगातार गायब हो रही है। रामकेश, मनीराम और जगतपुर के बसंतलाल ने मांग की है कि सिल्ट चोरी की जांच कराने पर लाखों के राजस्व की चपत लगने का मामला उजागर होगा। रायबरेली रजबहा, बरवारीपुर, नीमटीकर, राजामऊ रजबहा आदि में बिना नीलामी के ही आधे से ज्यादा सिल्ट गायब है। सिंचाई खंड दक्षिणी के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार यादव ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। यदि बिना नीलामी के सिल्ट उठाई जा रही है, तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जिले में छह करोड़ की धनराशि खर्च कर 435 छोटी और बड़ी नहरों की सफाई कराई गई थी। नियम के हिसाब से निकाली गई सिल्ट की नीलामी होनी चाहिए। नीलामी के बाद ही सिल्ट का उठान हो सकती है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण सिल्ट सफाई के दो माह बाद तक नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। इसका फायदा विभाग के कर्मचारी उठा रहे हैं। वह निकाली गई सिल्ट को चोरी छिपे बेच कर अपनी जेब भर रहे हैं। सिल्ट चोरी की जानकारी के बाद भी विभागीय जिम्मेदार इस मामले में एफआईआर तक दर्ज कराने से बच रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सलोन तहसील क्षेत्र से होकर निकले सलोन रजबहा, पारी रजबहा, डीह रजबहा, डलमऊ पंप कैनाल से निकाली गई सिल्ट लगातार गायब हो रही है। रामकेश, मनीराम और जगतपुर के बसंतलाल ने मांग की है कि सिल्ट चोरी की जांच कराने पर लाखों के राजस्व की चपत लगने का मामला उजागर होगा। रायबरेली रजबहा, बरवारीपुर, नीमटीकर, राजामऊ रजबहा आदि में बिना नीलामी के ही आधे से ज्यादा सिल्ट गायब है। सिंचाई खंड दक्षिणी के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार यादव ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। यदि बिना नीलामी के सिल्ट उठाई जा रही है, तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।