{"_id":"6962aa5e48f14a01b707eecb","slug":"worker-dies-after-falling-from-a-water-tank-under-construction-raebareli-news-c-101-1-slko1031-148678-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरने सेे श्रमिक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरने सेे श्रमिक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लालगंज । निर्माणाधीन पानी की टंकी से नीचे गिरने पर शनिवार को एक श्रमिक की मौत हो गई। हादसे की खबर से परिजनों में रोना पीटना मच गया। सरेनी के समोधा गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण चल रहा है। पिलर खड़े होने के बाद शनिवार को टंकी की फर्श पर बदायूं जनपद निवासी अर्जुन (22) पुत्र महेश साथी श्रमिकों के साथ टैंक के फर्श पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ जाने से अर्जुन करीब 30 फीट ऊंचाई से नीचे जमीन पर गिर पड़े।
हादसे के बाद साथी मजदूर घबरा गए। साथी श्रमिकों ने उन्हें गंभीर हालत में निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना से परिवार में मातप पसर गया है। चचेरे भाई अरविंद और गांव निवासी सुखबीर के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि अर्जुन अपने परिवार का इकलौता थे। उनकी तीन बहनें मीना (14), गायत्री (12) और देववती (8) हैं। घर की पूरी जिम्मेदारी अर्जुन के कंधों पर थी।
हादसे की जानकारी मां कुंडला देवी को भी दे दी गई है। सरेनी थाना प्रभारी रमेश यादव का कहना है कि टंकी से नीचे गिरने से श्रमिक की जान गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई तय होगी। उधर, जल निगम ग्रामीण के एक्सईएन एसएस रहमान घटना की जांच कराई जाएगी कि हादसा कैसे हुआ।
Trending Videos
हादसे के बाद साथी मजदूर घबरा गए। साथी श्रमिकों ने उन्हें गंभीर हालत में निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना से परिवार में मातप पसर गया है। चचेरे भाई अरविंद और गांव निवासी सुखबीर के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि अर्जुन अपने परिवार का इकलौता थे। उनकी तीन बहनें मीना (14), गायत्री (12) और देववती (8) हैं। घर की पूरी जिम्मेदारी अर्जुन के कंधों पर थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की जानकारी मां कुंडला देवी को भी दे दी गई है। सरेनी थाना प्रभारी रमेश यादव का कहना है कि टंकी से नीचे गिरने से श्रमिक की जान गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई तय होगी। उधर, जल निगम ग्रामीण के एक्सईएन एसएस रहमान घटना की जांच कराई जाएगी कि हादसा कैसे हुआ।