{"_id":"6978ea4db199e2fb80050e51","slug":"jerry-wins-the-trophy-after-defeating-ganeshikheda-raebareli-news-c-101-1-slko1032-149769-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: गनेशीखेड़ा को हराकर जेरी का ट्रॉफी पर कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: गनेशीखेड़ा को हराकर जेरी का ट्रॉफी पर कब्जा
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 27 Jan 2026 10:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खीरों। पाहो गांव में चल रही अमर शहीद बलवान सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। इसमें जेरी की टीम ने गनेशीखेड़ा उन्नाव की टीम को 17 रन से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले के पहले पूर्व प्रधान बलबीर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
जेरी टीम ने पाहो टीम को 23 रन से तथा गनेशीखेड़ा उन्नाव टीम ने दिलीपशाह खेड़ा टीम को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में जेरी टीम के कप्तान अभिषेक सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 16 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज शुभम ने 102, अंकित गिरी ने 36 तथा विमल रावत ने 22 रनों का योगदान दिया। गनेशीखेड़ा टीम के गेंदबाज लाली ने तीन विकेट लिया। जीत के लिए 213 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी गनेशीखेड़ा उन्नाव की टीम 16 ओवर में 195 रन बनाकर आउट हो गई। गनेशीखेड़ा टीम के बल्लेबाज आश्विन ने 53 रन तथा प्रिंस ने 47 रन का योगदान दिया। जेरी टीम के गेंदबाज अख्तर ने चार, अंकित गिरी ने तीन तथा विमल रावत ने दो विकेट लिया।
मुकाबले में 102 रन बनाने वाले जेरी के बल्लेबाज शुभम को मैन आफ द मैच तथा 184 रन बनाने के साथ ही नौ विकेट लेने वाले जेरी टीम के अंकित गिरी को मैन आफ दी सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सतांव उमेश प्रताप सिंह ने विजेता तथा विशिष्ट अतिथि बलबीर सिंह, राजू, सुरेश पासवान व प्रांसू सिंह ने उप विजेता टीम के कप्तान विनय राजपूत व खिलाड़ियों को ट्राॅफी, मेडल देकर पुरस्कृत किया। अंपायर की भूमिका मोनू सिंह, बिपिन सिंह, कमेंट्री गोलू व सत्येंद्र सिंह तथा स्कोरर की भूमिका मुकेश जायसवाल ने निभाई। इस मौके पर आयोजक अभिषेक सिंह, सनी सिंह, कप्तान सिंह, प्रवीण, शिवम, बच्चा सिंह मौजूद रहे।
Trending Videos
जेरी टीम ने पाहो टीम को 23 रन से तथा गनेशीखेड़ा उन्नाव टीम ने दिलीपशाह खेड़ा टीम को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में जेरी टीम के कप्तान अभिषेक सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 16 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज शुभम ने 102, अंकित गिरी ने 36 तथा विमल रावत ने 22 रनों का योगदान दिया। गनेशीखेड़ा टीम के गेंदबाज लाली ने तीन विकेट लिया। जीत के लिए 213 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी गनेशीखेड़ा उन्नाव की टीम 16 ओवर में 195 रन बनाकर आउट हो गई। गनेशीखेड़ा टीम के बल्लेबाज आश्विन ने 53 रन तथा प्रिंस ने 47 रन का योगदान दिया। जेरी टीम के गेंदबाज अख्तर ने चार, अंकित गिरी ने तीन तथा विमल रावत ने दो विकेट लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुकाबले में 102 रन बनाने वाले जेरी के बल्लेबाज शुभम को मैन आफ द मैच तथा 184 रन बनाने के साथ ही नौ विकेट लेने वाले जेरी टीम के अंकित गिरी को मैन आफ दी सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सतांव उमेश प्रताप सिंह ने विजेता तथा विशिष्ट अतिथि बलबीर सिंह, राजू, सुरेश पासवान व प्रांसू सिंह ने उप विजेता टीम के कप्तान विनय राजपूत व खिलाड़ियों को ट्राॅफी, मेडल देकर पुरस्कृत किया। अंपायर की भूमिका मोनू सिंह, बिपिन सिंह, कमेंट्री गोलू व सत्येंद्र सिंह तथा स्कोरर की भूमिका मुकेश जायसवाल ने निभाई। इस मौके पर आयोजक अभिषेक सिंह, सनी सिंह, कप्तान सिंह, प्रवीण, शिवम, बच्चा सिंह मौजूद रहे।
