{"_id":"681d0479ef13a90fd60d7696","slug":"mini-stadium-will-be-constructed-with-492-crore-rupees-raebareli-news-c-101-1-slko1034-132716-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: 4.92 करोड़ से बनेगा मिनी स्टेडियम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: 4.92 करोड़ से बनेगा मिनी स्टेडियम
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 09 May 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन

लखनऊ में हुए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह एवं शिलान्यास का शहर के जीआईसी परिसर में सीधा प्रसारण द

Trending Videos
रायबरेली। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में बनने वाले मिनी स्टेडियम का बृहस्पतिवार को शिलान्यास हो गया। लखनऊ में हुए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया, जिसका सीधा प्रसारण यहां भी दिखाया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में सीधा प्रसारण देखने के लिए विभागीय अधिकारी, शिक्षक और विद्यार्थी जुटे और विद्यालयों व शिक्षा की बेहतरी के लिए होने वाले कार्यों को जानकर खुश हुए। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिला मुख्यालय स्थित किसी एक राजकीय कॉलेज में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए मिनी स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया था। यह मिनी स्टेडियम विद्यार्थियों को इंडोर गेम्स की सुविधाएं देने के लिए बनाया जाएगा।
खेलकूद के उपकरण के साथ ही जिम के संसाधन भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेश पर स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू हुई तो निर्धारित 2500 वर्ग मीटर जगह शहर के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में मिल गई। प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा गया तो स्थल चयन पर मुहर लग गई। बजट मिलने के बाद अब शिलान्यास भी हो गया।
लखनऊ में हुए शिलान्यास का सीधा प्रसारण देखकर विद्यार्थी काफी खुश हुए। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार ने बताया कि प्रदेश के 23 जिलों में मिनी स्टेडियम बनना है, जिनका शिलान्यास लखनऊ में हुआ। इनमें रायबरेली के जीआईसी में बनने वाले मिनी स्टेडियम का भी शिलान्यास हो गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
समग्र शिक्षा-माध्यमिक के जिला समन्वयक इरफान अहमद ने बताया कि मिनी स्टेडियम के लिए 4.92 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। पहली किस्त के रूप में 2.16 करोड़ रुपये भी मिल गए हैं। कार्यदायी संस्था नामित की जा चुकी है।
11 राजकीय शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र
रायबरेली। लोक सेवा आयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित प्रदेशभर के 543 प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को लखनऊ में बृहस्पतिवार नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इनमें इस जिले के भी 11 चयनित शिक्षक शामिल हैं। रायबरेली जिले से अलग-अलग विषयों के सहायक अध्यापक के रूप में अनुराग सिंह वर्मा, प्रतिभा सिंह, अंजना मिश्रा, अमिता देवी, अखिलेश कुमार विश्वकर्मा, स्वयं प्रभा, वंदना मौर्या, प्रतिमा, मनीष कुमार और अंग्रेजी प्रवक्ता के रूप में सोनिया रजक का चयन हुआ है।
लखनऊ में हुए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का सीधा प्रसारण शहर के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में दिखाया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, समग्र शिक्षा-माध्यमिक के जिला समन्वयक इरफान अहमद, प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार, उप प्रधानाचार्य प्रत्यूष श्रीवास्तव, शिक्षक ज्ञान प्रकाश, दिव्य प्रकाश, धर्मेंद्र शुक्ला, अरविंद, राम सिंह के साथ काफी संख्या में बच्चों ने कार्यक्रम देखा।
विज्ञापन
Trending Videos
राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में सीधा प्रसारण देखने के लिए विभागीय अधिकारी, शिक्षक और विद्यार्थी जुटे और विद्यालयों व शिक्षा की बेहतरी के लिए होने वाले कार्यों को जानकर खुश हुए। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिला मुख्यालय स्थित किसी एक राजकीय कॉलेज में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए मिनी स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया था। यह मिनी स्टेडियम विद्यार्थियों को इंडोर गेम्स की सुविधाएं देने के लिए बनाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेलकूद के उपकरण के साथ ही जिम के संसाधन भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेश पर स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू हुई तो निर्धारित 2500 वर्ग मीटर जगह शहर के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में मिल गई। प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा गया तो स्थल चयन पर मुहर लग गई। बजट मिलने के बाद अब शिलान्यास भी हो गया।
लखनऊ में हुए शिलान्यास का सीधा प्रसारण देखकर विद्यार्थी काफी खुश हुए। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार ने बताया कि प्रदेश के 23 जिलों में मिनी स्टेडियम बनना है, जिनका शिलान्यास लखनऊ में हुआ। इनमें रायबरेली के जीआईसी में बनने वाले मिनी स्टेडियम का भी शिलान्यास हो गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
समग्र शिक्षा-माध्यमिक के जिला समन्वयक इरफान अहमद ने बताया कि मिनी स्टेडियम के लिए 4.92 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। पहली किस्त के रूप में 2.16 करोड़ रुपये भी मिल गए हैं। कार्यदायी संस्था नामित की जा चुकी है।
11 राजकीय शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र
रायबरेली। लोक सेवा आयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित प्रदेशभर के 543 प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को लखनऊ में बृहस्पतिवार नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इनमें इस जिले के भी 11 चयनित शिक्षक शामिल हैं। रायबरेली जिले से अलग-अलग विषयों के सहायक अध्यापक के रूप में अनुराग सिंह वर्मा, प्रतिभा सिंह, अंजना मिश्रा, अमिता देवी, अखिलेश कुमार विश्वकर्मा, स्वयं प्रभा, वंदना मौर्या, प्रतिमा, मनीष कुमार और अंग्रेजी प्रवक्ता के रूप में सोनिया रजक का चयन हुआ है।
लखनऊ में हुए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का सीधा प्रसारण शहर के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में दिखाया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, समग्र शिक्षा-माध्यमिक के जिला समन्वयक इरफान अहमद, प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार, उप प्रधानाचार्य प्रत्यूष श्रीवास्तव, शिक्षक ज्ञान प्रकाश, दिव्य प्रकाश, धर्मेंद्र शुक्ला, अरविंद, राम सिंह के साथ काफी संख्या में बच्चों ने कार्यक्रम देखा।