{"_id":"6963fdbfa82816cdd306d160","slug":"the-body-of-a-female-instructor-was-found-hanging-in-the-room-raebareli-news-c-101-1-slko1032-148699-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: कमरे में फंदे से लटका मिला महिला अनुदेशक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: कमरे में फंदे से लटका मिला महिला अनुदेशक का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमावां। महिला अनुदेशक शालिनी सिंह (38) का शव रविवार को कमरे में छत के कुंडे से रस्सी के सहारे लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। शरीर पर चोट के निशान भी नहीं थे। पुलिस महिला अनुदेशक के खुदकुशी किए जाने की बात कह रही है।
अमेठी जिले के रामपुर कूची गांव की रहने वाली शालिनी पत्नी वीरभान सिंह अमावां ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उफरामऊ में अनुदेशक के पद पर कार्यरत थीं। शालिनी अपने दो बेटियों यशिका (8) व पीहू (4) के साथ मिल एरिया थाना क्षेत्र के प्रगतिपुरम मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थीं। पति पंजाब में प्राइवेट नौकरी करते हैं।
शनिवार शाम शालिनी अपने बच्चों को लेकर मोहल्ले के ही एक रिश्तेदार के वहां गई थी। रात में शालिनी दोनों बच्चों को रिश्तेदार के यहां छोड़कर अपने कमरे में चली आई। रविवार सुबह जब बच्चे अपने कमरे में पहुंचे, तो मां का शव दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका देखा। चीख पुकार पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर आई पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। मिल एरिया थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह और फोरेंसिक टीम ने घटना की पड़ताल की। सीओ सदर अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि शुरुआती जांच में किसी बात को लेकर महिला अनुदेशक की खुदकुशी किए जाने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शालिनी की मौत की सही वजह सामने आएगी।
Trending Videos
अमेठी जिले के रामपुर कूची गांव की रहने वाली शालिनी पत्नी वीरभान सिंह अमावां ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उफरामऊ में अनुदेशक के पद पर कार्यरत थीं। शालिनी अपने दो बेटियों यशिका (8) व पीहू (4) के साथ मिल एरिया थाना क्षेत्र के प्रगतिपुरम मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थीं। पति पंजाब में प्राइवेट नौकरी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार शाम शालिनी अपने बच्चों को लेकर मोहल्ले के ही एक रिश्तेदार के वहां गई थी। रात में शालिनी दोनों बच्चों को रिश्तेदार के यहां छोड़कर अपने कमरे में चली आई। रविवार सुबह जब बच्चे अपने कमरे में पहुंचे, तो मां का शव दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका देखा। चीख पुकार पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर आई पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। मिल एरिया थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह और फोरेंसिक टीम ने घटना की पड़ताल की। सीओ सदर अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि शुरुआती जांच में किसी बात को लेकर महिला अनुदेशक की खुदकुशी किए जाने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शालिनी की मौत की सही वजह सामने आएगी।