{"_id":"6963fdd4a3309a8cfa0e6bd8","slug":"transfer-of-executive-engineer-surrounded-by-controversies-raebareli-news-c-101-1-slko1032-148712-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: विवादों में घिरी अधिशासी अभियंता का तबादला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: विवादों में घिरी अधिशासी अभियंता का तबादला
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। लोक निर्माण विभाग खंड प्रथम की अधिशासी अभियंता संजू कुमार का तबादला हो गया है। उन्हें लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। विवादों में घिरी एक्सईएन को हटाने के लिए न सिर्फ जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया, बल्कि ठेकेदारों ने काफी दिनों तक कामकाज ठप रखा। विभाग के सचिव दिव्य प्रकाश ने तत्काल प्रभाव से नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।
अधिशासी अभियंता संजू कुमारी की तैनाती मार्च 2024 में हुई थी। तैनाती के बाद से मनमानी कार्यशैली से निर्माण खंड में खींचतान शुरू हो गई। इससे काफी दिनों तक विकास कार्य भी प्रभावित रहे। मनमानी कार्यशैली से विभागीय अभियंता भी आहत थे। अवर अभियंताओं ने एक्सईएन के विरोध में कार्य बहिष्कार किया। सलोन विधायक ने चेतावनी दी थी कि यदि एक्सईएन का तबादला नहीं हुआ, तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
ठेकेदारों और कर्मचारियों के विरोध पर कई बार लखनऊ से टीम जांच करने आई। इसके बावजूद लंबे समय तक एक्सईएन का तबादला नहीं हुआ। नौ जनवरी को आखिरकार विभाग के सचिव ने राज्यपाल के निर्देश पर एक्सईएन का तबादला कर दिया गया। उन्हें लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। उनके स्थान पर अभी किसी की तैनाती नहीं की गई। उम्मीद है कि जल्द ही जिले के किसी अधिशासी अभियंता को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाएगा।
Trending Videos
अधिशासी अभियंता संजू कुमारी की तैनाती मार्च 2024 में हुई थी। तैनाती के बाद से मनमानी कार्यशैली से निर्माण खंड में खींचतान शुरू हो गई। इससे काफी दिनों तक विकास कार्य भी प्रभावित रहे। मनमानी कार्यशैली से विभागीय अभियंता भी आहत थे। अवर अभियंताओं ने एक्सईएन के विरोध में कार्य बहिष्कार किया। सलोन विधायक ने चेतावनी दी थी कि यदि एक्सईएन का तबादला नहीं हुआ, तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठेकेदारों और कर्मचारियों के विरोध पर कई बार लखनऊ से टीम जांच करने आई। इसके बावजूद लंबे समय तक एक्सईएन का तबादला नहीं हुआ। नौ जनवरी को आखिरकार विभाग के सचिव ने राज्यपाल के निर्देश पर एक्सईएन का तबादला कर दिया गया। उन्हें लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। उनके स्थान पर अभी किसी की तैनाती नहीं की गई। उम्मीद है कि जल्द ही जिले के किसी अधिशासी अभियंता को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाएगा।