{"_id":"697b7ef17aafbc3a3602f3f0","slug":"the-engine-was-derailed-due-to-defects-in-the-railway-track-raebareli-news-c-101-1-slko1034-149947-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: रेलवे ट्रैक की खामियों से डिरेल हुआ था इंजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: रेलवे ट्रैक की खामियों से डिरेल हुआ था इंजन
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 29 Jan 2026 09:08 PM IST
विज्ञापन
रायबरेली में लालगंज रेलवे स्टेशन में खड़ा डीजल इंजन।
विज्ञापन
लालगंज। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) और लालगंज स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक में खामी के कारण एक डीजल इंजन पटरी से उतर गया। यह घटना बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे चकपंचम गांव के पास एमसीएफ-4 किमी संख्या पर हुई। इंजन नए कोच की रेक लेने के लिए फैक्टरी की ओर जा रहा था। शुरुआती प्रयासों में इंजन को पटरी पर लाने में सफलता नहीं मिली, जिसके बाद लखनऊ से एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन (एआरटी) बुलाई गई।
बुधवार देर रात करीब 11:25 बजे एआरटी की मदद से इंजन को वापस पटरी पर लाया गया। इसके बाद इंजन को लालगंज स्टेशन पर खड़ा करा दिया गया। बृहस्पतिवार को भी रेलवे और आरेडिका की टीमें घटनास्थल पर मौजूद रहीं और ट्रैक को दुरुस्त करने का काम चलता रहा। घटना के बाद से ही रेलवे और आरेडिका के अधिकारी जांच में जुटे हैं।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि रेलवे ट्रैक का नियमित अनुरक्षण नहीं कराया गया था, जिसके कारण ट्रैक में खामी उत्पन्न हुई और इंजन पटरी से उतर गया। हालांकि, रेलवे और आरेडिका के अधिकारी इस पर खुलकर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं और विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। लालगंज के स्टेशन मास्टर अमित राजवंशी ने बताया कि इंजन को लालगंज स्टेशन पर लाकर खड़ा कर दिया गया है और घटना की जांच चल रही है। आरेडिका के पीआरओ अनिल श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि घटना फैक्टरी परिसर के बाहर हुई है और इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इंजन को फिर से दौड़ाया जाएगा।
रेलवे और आरेडिका के बीच चल रही खींचतान
रायबरेली। इंजन के पटरी से उतरने के मामले में रेलवे और आरेडिका के बीच खींचतान चल रही है। दोनों ही एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराने में लगे हैं। घटना के बाद ही उन्नाव जिले से रेलवे अभियंताओं की टीम पहुंच गई। आरेडिका से भी अभियंता पहुंचे। रेलवे की जांच टीम में शामिल लोग यह कहते रहे कि घटना जिस जगह हुई है, वह रेल लाइन आरेडिका की है। दूसरी तरफ आरेडिका का कहना है कि घटनास्थल फैक्टरी परिसर में नहीं है। उधर, घटना के बाद ट्रैक की कई पेंड्रोल क्लिप्स भी खुली पाई गई। उनके खुली होने के बारे में यह कहा जा रहा है कि इंजन के पटरी से उतरने के कारण ऐसा हो सकता है। पहले से पेंड्रोल क्लिप्स खुली थीं या नहीं, इस बारे में जांच चल रही है। भले ही इंजन को पटरी पर वापस रखने के बाद लालगंज स्टेशन पहुंचा दिया गया है, लेकिन अभी स्टेशन और आरेडिका के बीच रेल यातायात शुरू नहीं हुआ है।
Trending Videos
बुधवार देर रात करीब 11:25 बजे एआरटी की मदद से इंजन को वापस पटरी पर लाया गया। इसके बाद इंजन को लालगंज स्टेशन पर खड़ा करा दिया गया। बृहस्पतिवार को भी रेलवे और आरेडिका की टीमें घटनास्थल पर मौजूद रहीं और ट्रैक को दुरुस्त करने का काम चलता रहा। घटना के बाद से ही रेलवे और आरेडिका के अधिकारी जांच में जुटे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि रेलवे ट्रैक का नियमित अनुरक्षण नहीं कराया गया था, जिसके कारण ट्रैक में खामी उत्पन्न हुई और इंजन पटरी से उतर गया। हालांकि, रेलवे और आरेडिका के अधिकारी इस पर खुलकर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं और विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। लालगंज के स्टेशन मास्टर अमित राजवंशी ने बताया कि इंजन को लालगंज स्टेशन पर लाकर खड़ा कर दिया गया है और घटना की जांच चल रही है। आरेडिका के पीआरओ अनिल श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि घटना फैक्टरी परिसर के बाहर हुई है और इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इंजन को फिर से दौड़ाया जाएगा।
रेलवे और आरेडिका के बीच चल रही खींचतान
रायबरेली। इंजन के पटरी से उतरने के मामले में रेलवे और आरेडिका के बीच खींचतान चल रही है। दोनों ही एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराने में लगे हैं। घटना के बाद ही उन्नाव जिले से रेलवे अभियंताओं की टीम पहुंच गई। आरेडिका से भी अभियंता पहुंचे। रेलवे की जांच टीम में शामिल लोग यह कहते रहे कि घटना जिस जगह हुई है, वह रेल लाइन आरेडिका की है। दूसरी तरफ आरेडिका का कहना है कि घटनास्थल फैक्टरी परिसर में नहीं है। उधर, घटना के बाद ट्रैक की कई पेंड्रोल क्लिप्स भी खुली पाई गई। उनके खुली होने के बारे में यह कहा जा रहा है कि इंजन के पटरी से उतरने के कारण ऐसा हो सकता है। पहले से पेंड्रोल क्लिप्स खुली थीं या नहीं, इस बारे में जांच चल रही है। भले ही इंजन को पटरी पर वापस रखने के बाद लालगंज स्टेशन पहुंचा दिया गया है, लेकिन अभी स्टेशन और आरेडिका के बीच रेल यातायात शुरू नहीं हुआ है।
