{"_id":"697baaf4d1d66bd7af0dbfc4","slug":"sadhai-mishra-and-kargil-club-teams-won-the-matches-raebareli-news-c-101-1-slp1006-149939-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: सधई मिश्र व कारगिल क्लब की टीम ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: सधई मिश्र व कारगिल क्लब की टीम ने जीते मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डीह। आशापुर खेल मैदान में बृहस्पतिवार काे राजपूत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक चेयरमैन विवेक विक्रम सिंह रहे, विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार द्विवेदी व जिला पंचायत सदस्य आशीर्वाद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की। पहले दिन दो मैच खेले गए। इसमें सधई मिश्र व कारगिल क्लब की टीम विजयी रही।
टॉस जीतकर सधई मिश्र की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। जगदीशपुर की टीम ने 12 ओवर में 106 रन बनाए। जवाब में उतरी सधई मिश्र की टीम ने नौ ओवर में 107 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया।
दूसरा मैच कारगिल क्लब परशदेपुर व एसएसएस रायबरेली के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएसएस ने 10 ओवर में 124 रन बनाए। जवाब में उतरी कारगिल की टीम ने नौ ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच छह विकेट से जीत लिया। मैच के दौरान संदीप व राजेश ने कमेंट्री और अंपायरिंग की भूमिका आशू व बिमलेश ने निभाई।
मुख्य अतिथि ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है और युवाओं को अपना हुनर दिखाने का अवसर। विक्रांत सिंह, सौरभ, शिवांशु, अनिल सिंह, अशोक यादव, रंजीत सिंह, कुंवर सिंह, मोनू सिंह व नरेंद्र सिंह मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
टॉस जीतकर सधई मिश्र की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। जगदीशपुर की टीम ने 12 ओवर में 106 रन बनाए। जवाब में उतरी सधई मिश्र की टीम ने नौ ओवर में 107 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मैच कारगिल क्लब परशदेपुर व एसएसएस रायबरेली के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएसएस ने 10 ओवर में 124 रन बनाए। जवाब में उतरी कारगिल की टीम ने नौ ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच छह विकेट से जीत लिया। मैच के दौरान संदीप व राजेश ने कमेंट्री और अंपायरिंग की भूमिका आशू व बिमलेश ने निभाई।
मुख्य अतिथि ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है और युवाओं को अपना हुनर दिखाने का अवसर। विक्रांत सिंह, सौरभ, शिवांशु, अनिल सिंह, अशोक यादव, रंजीत सिंह, कुंवर सिंह, मोनू सिंह व नरेंद्र सिंह मौजूद रहे। संवाद
