{"_id":"697ba9acb8af0fee720d8044","slug":"if-you-dont-provide-the-last-four-digits-of-your-aadhaar-to-the-blo-your-name-will-be-struck-off-raebareli-news-c-101-1-slko1033-149976-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: बीएलओ को आधार के आखिरी चार अंक नहीं दिए तो कट जाएगा नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: बीएलओ को आधार के आखिरी चार अंक नहीं दिए तो कट जाएगा नाम
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण में मिले 9,93,482 डुप्लीकेट वोटरों की जांच चल रही है। डुब्लीकेट वोटरों को अपने आधार के आखिरी के चार अंक बीएलओ को देना होगा। ऐसा न करने पर उनका नाम पंचायत चुनाव की मतदाता सूची से काट दिया जाएगा। आगामी पंचायत चुनाव में गांव की सरकार भी चुनने का मौका नहीं मिलेगा।
पुनरीक्षण के दौरान सूची में बड़ी संख्या में डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं। एक-एक नाम के कई मतदाता मिलने के बाद अब जांच का काम शुरू करा दिया गया है। सभी 18 ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारियों को जांच के लिए नोडल बनाया गया है। 1,510 बीएलओ घर-घर जाकर डुप्लीकेट मतदाताओं के आधार कार्ड के आखिरी चार नंबर लेंगे। जो वोटर आधार नंबर नहीं देगा, उसका नाम मतदाता सूची से बाहर कर दिया जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत विनायक शुक्ला का कहना है कि 9.93 लाख से अधिक डुप्लीकेट वोटरों की जांच शुरू कराई गई है। 1,510 बीएलओ को आगामी 20 फरवरी तक जांच पूरी करके रिपोर्ट देनी है। जो मतदाता आधार नंबर नहीं देंगे, उनके नाम पंचायत चुनाव की मतदाता सूची से बाहर कर दिए जाएंगे।
उन्हाेंने बताया कि ऊंचाहार में 58309, दीन शाहगौरा में 41496, छतोह में 37398, डीह में 49670, सलोन में 77026, सरेनी में 65814, सतांव में 54680, हरचंदपुर में 54162, लालगंज में 62273, महराजगंज में 56585, खीरों में 62839, राही में 81028, अमावां में 52450, जगतपुर में 36283, बछरावां में 58342, शिवगढ में 38602, रोहनियां में 28866, डलमऊ में 77639 डुप्लीकेट वोटरों की जांच कराई जा रही है।
Trending Videos
पुनरीक्षण के दौरान सूची में बड़ी संख्या में डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं। एक-एक नाम के कई मतदाता मिलने के बाद अब जांच का काम शुरू करा दिया गया है। सभी 18 ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारियों को जांच के लिए नोडल बनाया गया है। 1,510 बीएलओ घर-घर जाकर डुप्लीकेट मतदाताओं के आधार कार्ड के आखिरी चार नंबर लेंगे। जो वोटर आधार नंबर नहीं देगा, उसका नाम मतदाता सूची से बाहर कर दिया जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत विनायक शुक्ला का कहना है कि 9.93 लाख से अधिक डुप्लीकेट वोटरों की जांच शुरू कराई गई है। 1,510 बीएलओ को आगामी 20 फरवरी तक जांच पूरी करके रिपोर्ट देनी है। जो मतदाता आधार नंबर नहीं देंगे, उनके नाम पंचायत चुनाव की मतदाता सूची से बाहर कर दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हाेंने बताया कि ऊंचाहार में 58309, दीन शाहगौरा में 41496, छतोह में 37398, डीह में 49670, सलोन में 77026, सरेनी में 65814, सतांव में 54680, हरचंदपुर में 54162, लालगंज में 62273, महराजगंज में 56585, खीरों में 62839, राही में 81028, अमावां में 52450, जगतपुर में 36283, बछरावां में 58342, शिवगढ में 38602, रोहनियां में 28866, डलमऊ में 77639 डुप्लीकेट वोटरों की जांच कराई जा रही है।
