{"_id":"697baa1d911d79123b066d74","slug":"lalganj-bus-station-is-ready-buses-will-start-operating-soon-raebareli-news-c-101-1-slko1033-149927-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: लालगंज बस स्टेशन तैयार, जल्द शुरू होगा बसों का संचालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: लालगंज बस स्टेशन तैयार, जल्द शुरू होगा बसों का संचालन
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:12 AM IST
विज्ञापन
नवनिर्मित बस स्टेशन।
विज्ञापन
रायबरेली। जिले के लालगंज स्थित बस स्टेशन के दिन बहुर गए हैं। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद स्टेशन बसों के संचालन के लिए तैयार हो गया है। लालगंज स्टेशन में रात में तीन बसें रुकेंगी। अगले दिन ये बसें प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कानपुर के लिए रवाना होंगी। इसके अलावा लालगंज से गुजरने वाली अन्य बसें भी स्टेशन से होकर आगे जाएंगी। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
लालगंज में पूर्व में बस स्टेशन संचालित था, लेकिन भवन के जर्जर होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। ऐसा होने से रोडवेज की बसें बिना स्टेशन पर आए कानपुर, फतेहपुर, लखनऊ और रायबरेली की ओर चली जाती थीं। स्टेशन पर बसों के न जाने से यात्रियों को कस्बे में ही सड़क किनारे इंतजार करना पड़ता था। वर्तमान समय में कानपुर से रायबरेली जाने वाली बसें गांधी चौराहा लालगंज से बाईपास होते हुए रायबरेली जाती और आती हैं। फतेहपुर से लखनऊ जाने वाली बसें गांधी चौराहा से बाईपास होते हुए पानी टंकी तिराहा से लखनऊ की ओर जाती व आती हैं। अब स्टेशन के तैयार होने के बाद यहां से बसों का संचालन होगा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लालगंज बस स्टेशन के मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही स्टेशन से बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
Trending Videos
लालगंज में पूर्व में बस स्टेशन संचालित था, लेकिन भवन के जर्जर होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। ऐसा होने से रोडवेज की बसें बिना स्टेशन पर आए कानपुर, फतेहपुर, लखनऊ और रायबरेली की ओर चली जाती थीं। स्टेशन पर बसों के न जाने से यात्रियों को कस्बे में ही सड़क किनारे इंतजार करना पड़ता था। वर्तमान समय में कानपुर से रायबरेली जाने वाली बसें गांधी चौराहा लालगंज से बाईपास होते हुए रायबरेली जाती और आती हैं। फतेहपुर से लखनऊ जाने वाली बसें गांधी चौराहा से बाईपास होते हुए पानी टंकी तिराहा से लखनऊ की ओर जाती व आती हैं। अब स्टेशन के तैयार होने के बाद यहां से बसों का संचालन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लालगंज बस स्टेशन के मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही स्टेशन से बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
