{"_id":"697baa88fe6b95fa000d2324","slug":"arts-faculty-winner-in-volleyball-match-raebareli-news-c-101-1-slko1034-149980-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: वॉलीबॉल मुकाबले में कला संकाय विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: वॉलीबॉल मुकाबले में कला संकाय विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:14 AM IST
विज्ञापन
रायबरेली में एफजी कॉलेज में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी व आयोजक।
विज्ञापन
रायबरेली। फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में बृहस्पतिवार को अंतर संकाय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें पांच टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में कला संकाय की टीम ने वाणिज्य संकाय की टीम को पराजित किया। बीए तृतीय वर्ष के छात्र प्रवीण राजभर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन उप प्राचार्य प्रो. बीडी मिश्र, चीफ प्रॉक्टर डॉ. अरविंद सिंह और क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष प्रो. एनके सिंह ने किया। इन सभी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया।
छात्र वर्ग के इस मुकाबले में सभी मैच काफी रोमांचक रहे। प्रथम मैच में विज्ञान संकाय-ए टीम ने वाणिज्य संकाय-बी टीम को 15-12, 15-6 से शिकस्त दी। इसके बाद सेमीफाइनल मैच खेले गए। प्रथम सेमीफाइनल में वाणिज्य संकाय-ए टीम ने विज्ञान संकाय-बी टीम को 15-8 व 15-9 से और दूसरे सेमीफाइनल में कला संकाय ने विज्ञान संकाय-ए टीम को 15-6 व 15-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में कला संकाय ने वाणिज्य संकाय को 25-17, 26-24 एवं 25-13 से हराकर जीत हासिल की।
विजेता टीम कला संकाय से कप्तान प्रवीण राजभर, अनुभव सिंह, काव्यांश सिंह, सुजीत, गुलाम मुस्तफा और उप विजेता टीम वाणिज्य संकाय से कप्तान अर्जुन अग्रहरि, विवेक सिंह, नितिन कुमार, अभय प्रताप सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया। निर्णायक की भूमिका फारूख शेख ने निभाई। डॉ. सी. लाल ने स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. शामिनी श्रीवास्तव, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. संजय सिंह, डॉ. प्रवेश कुमार, डॉ. राखी, डॉ. अजय सिंह, अनीता वाजपेयी आदि मौजूद रहीं।
Trending Videos
छात्र वर्ग के इस मुकाबले में सभी मैच काफी रोमांचक रहे। प्रथम मैच में विज्ञान संकाय-ए टीम ने वाणिज्य संकाय-बी टीम को 15-12, 15-6 से शिकस्त दी। इसके बाद सेमीफाइनल मैच खेले गए। प्रथम सेमीफाइनल में वाणिज्य संकाय-ए टीम ने विज्ञान संकाय-बी टीम को 15-8 व 15-9 से और दूसरे सेमीफाइनल में कला संकाय ने विज्ञान संकाय-ए टीम को 15-6 व 15-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में कला संकाय ने वाणिज्य संकाय को 25-17, 26-24 एवं 25-13 से हराकर जीत हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
विजेता टीम कला संकाय से कप्तान प्रवीण राजभर, अनुभव सिंह, काव्यांश सिंह, सुजीत, गुलाम मुस्तफा और उप विजेता टीम वाणिज्य संकाय से कप्तान अर्जुन अग्रहरि, विवेक सिंह, नितिन कुमार, अभय प्रताप सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया। निर्णायक की भूमिका फारूख शेख ने निभाई। डॉ. सी. लाल ने स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. शामिनी श्रीवास्तव, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. संजय सिंह, डॉ. प्रवेश कुमार, डॉ. राखी, डॉ. अजय सिंह, अनीता वाजपेयी आदि मौजूद रहीं।
