{"_id":"681cfd16209ff9e9a600c798","slug":"three-arrested-including-father-and-son-for-selling-ganja-raebareli-news-c-101-1-slko1031-132747-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: गांजा बेचने वाले पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: गांजा बेचने वाले पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 09 May 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
ऊंचाहार (रायबरेली)। गांजा की बिक्री करने वाले पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों को बृहस्पतिवार को ऊंचाहार पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों के पास से तीन किलो 600 ग्राम बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 70 हजार रुपये है।
गांजा तस्करी में लिप्त रहने पर एसपी ने बुधवार को ऊंचाहार कोतवाली में तैनात दरोगा अजय मलिक, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार सिंह, आरक्षी भूपलाल व आकाश कुमार को निलंबित कर दिया था। माना जा रहा है कि एसपी डॉ. यशवीर सिंह की सख्ती के बाद पुलिस गांजा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है।
एसपी के मुताबिक कोतवाली प्रभारी संजय कुमार और एनटीपीसी चौकी प्रभारी वागीश मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर बहेरवा गांव में छापा मारा। इस दौरान बहेरवा गांव निवासी कंधईलाल रैदास के अलावा खोजकलापुर मजरे हमीदपुर बड़ा गांव निवासी भारत लाल यादव, उसके बेटे आंसू यादव को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से गांजा के अलावा 14 हजार 500 रुपये बरामद हुए हैं।
एसपी का कहना है कि कंधईलाल ने पूछताछ में बताया कि पिता-पुत्र से गांजा खरीदकर गांवों में जाकर पुडि़या में बिक्री कर रहे थे। दोनों पिता-पुत्र हिसाब करने गांव आए थे। इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। एसपी ने गांजा में लिप्त सभी आरोपियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
गांजा तस्करी में लिप्त रहने पर एसपी ने बुधवार को ऊंचाहार कोतवाली में तैनात दरोगा अजय मलिक, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार सिंह, आरक्षी भूपलाल व आकाश कुमार को निलंबित कर दिया था। माना जा रहा है कि एसपी डॉ. यशवीर सिंह की सख्ती के बाद पुलिस गांजा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी के मुताबिक कोतवाली प्रभारी संजय कुमार और एनटीपीसी चौकी प्रभारी वागीश मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर बहेरवा गांव में छापा मारा। इस दौरान बहेरवा गांव निवासी कंधईलाल रैदास के अलावा खोजकलापुर मजरे हमीदपुर बड़ा गांव निवासी भारत लाल यादव, उसके बेटे आंसू यादव को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से गांजा के अलावा 14 हजार 500 रुपये बरामद हुए हैं।
एसपी का कहना है कि कंधईलाल ने पूछताछ में बताया कि पिता-पुत्र से गांजा खरीदकर गांवों में जाकर पुडि़या में बिक्री कर रहे थे। दोनों पिता-पुत्र हिसाब करने गांव आए थे। इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। एसपी ने गांजा में लिप्त सभी आरोपियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।