{"_id":"68c02ece269e70beda05b5d9","slug":"up-rahul-gandhi-will-reach-his-parliamentary-constituency-rae-bareli-tomorrow-after-four-months-will-intera-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: चार महीने बाद कल अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचेंगे राहुल गांधी, बूथ अध्यक्षों से करेंगे संवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: चार महीने बाद कल अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचेंगे राहुल गांधी, बूथ अध्यक्षों से करेंगे संवाद
अमर उजाला संवाद, रायबरेली
Published by: रोहित मिश्र
Updated Tue, 09 Sep 2025 07:12 PM IST
सार
Rahul Gandhi: रायबरेली के सांसद राहुल गांधी चार महीने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे। राहुल गांधी यहां विकास कार्यों की समीक्षा के साथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
विज्ञापन
कल रायबरेली आएंगे राहुल गांधी।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सांसद राहुल गांधी चार माह बाद बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंच रहे हैं। इस दौरे में वह दो विधानसभा क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों से संवाद करके न सिर्फ पार्टी की जमीनी हकीकत जानेंगे, बल्कि आम जनता का दुखड़ा भी सुनेंगे। दिशा की बैठक में भाग लेकर जिले में कराए गए विकास कार्यों की नब्ज भी टटोलेंगे। इससे पहले बीते 29 अप्रैल को राहुल रायबरेली संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए थे। राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार देर शाम सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Trending Videos
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी के मुताबिक दौरे के पहले दिन 10 सितंबर को सांसद राहुल गांधी सुबह 10.30 बजे बटोही रिसार्ट डिडौली में हरचंदपुर विधानसभा के लोकसभा चुनाव 2024 के बूथ अध्यक्षों से संवाद करेंगे। पूर्वाह्न 11.30 बजे लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर प्रगतिपुरम कॉलोनी के पास स्थित होटल में प्रजापति महासभा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर एक बजे शहर के गोरा बाजार में सम्राट अशोक का स्तंभ का उद्घाटन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर बाद 2.20 बजे राहुल गांधी राही ब्लॉक क्षेत्र के मुलिहामऊ में अमर शहीद वीरा पासी वन ग्राम में पौधरोपण करेंगे। शाम 3.30 बजे विधानसभा ऊंचाहार के 2024 के बूथ अध्यक्षों से बटोही रिसार्ट में संवाद करेंगे। इसके बाद एनटीपीसी ऊंचाहार में रात्रि विश्राम करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष के मुताबिक दौरे के दूसरे दिन 11 सितंबर को राहुल गांधी सुबह नौ बजे एनटीपीसी ऊंचाहार में आम जनता, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 11 बजे बचत भवन में आयोजित होने वाली जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेकर जिले के विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे।