{"_id":"691f79497d1e74e41006cc45","slug":"farmer-who-went-for-exorcism-dies-raebareli-news-c-101-1-slko1031-145302-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: झाड़फूंक कराने गए किसान की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: झाड़फूंक कराने गए किसान की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हरचंदपुर। टांडा गांव निवासी अमृतलाल (40) की बुधवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पत्नी का आरोप है कि बाबा ने उनके पति की हत्या कर दी है। किसान की मौत से परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
टांडा निवासी अमृतलाल खेती करते थे। हजियापुर गांव के बाबा ने अमृतलाल को बताया था कि उनके घर में भूत-प्रेत हैं। घर का शुद्धीकरण कराने के लिए झाड़फूंक कराओ। शाम पांच बजे अमृतलाल हजियापुर गांव में बाबा के पास झाड़फूंक कराने गए थे। इसी दौरान अमृतलाल की मौैत हो गई। बाबा ने घटना की सूचना परिजनों को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। पत्नी रीता देवी का आरोप है कि झाड़फूंक के नाम पर बाबा ने उनके पति हत्या कर दी है। कार्यवाहक हरचंदपुर थाना प्रभारी चक्रधर पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किसान की मौत की वजह सामने आएगी।
Trending Videos
टांडा निवासी अमृतलाल खेती करते थे। हजियापुर गांव के बाबा ने अमृतलाल को बताया था कि उनके घर में भूत-प्रेत हैं। घर का शुद्धीकरण कराने के लिए झाड़फूंक कराओ। शाम पांच बजे अमृतलाल हजियापुर गांव में बाबा के पास झाड़फूंक कराने गए थे। इसी दौरान अमृतलाल की मौैत हो गई। बाबा ने घटना की सूचना परिजनों को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। पत्नी रीता देवी का आरोप है कि झाड़फूंक के नाम पर बाबा ने उनके पति हत्या कर दी है। कार्यवाहक हरचंदपुर थाना प्रभारी चक्रधर पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किसान की मौत की वजह सामने आएगी।