{"_id":"691f78fa4d4920b00607416a","slug":"charge-sheet-filed-against-17-accused-raebareli-news-c-101-1-slko1032-145272-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। हरिओम वाल्मिकी हत्याकांड में शामिल 17 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है, जबकि चार आरोपियों के खिलाफ अभी विवेचना जारी है। जांच में दोषी पाए गए सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं। पुलिस फरार चल रहे चार आरोपियों की तलाश कर रही है।
फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पूरे तुराब अली गांव निवासी हरिओम वाल्मिकी एक अक्तूबर की रात अपनी ससुराल ऊंचाहार के नई बस्ती जा रहे थे। डाड़ेपुर गांव के पास कुछ लोगों ने उन्हें चोर समझकर पकड़ा और ईश्वरदासपुर रेलवे स्टेशन के पास ले गए और वहां पीट-पीटकर मार डाला था। पुलिस ने दो नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। विवेचना सीओ डलमऊ गिरिजा शंकर त्रिपाठी को मिली थी।
उनकी जांच में डाड़ेपुर मजरे ईश्वरदासपुर गांव के वैभव सिंह, विपिन मौर्या उर्फ अनुज कुमार मौर्या, बड़े उर्फ हेमंत मौर्या व अखिलेश कुमार मौर्या, बाहरपुर गांव के सहदेव पासी, विजय कुमार मौर्या व सुरेश कुमार मौर्या, गदागंज थाना क्षेत्र के मखदूमपुर निवासी शिवप्रसाद अग्रहरि, पूरे बनियन पचखरा गांव के दीपक अग्रहरि, शिवम अग्रहरि, छोटू उर्फ सुजीत अग्रहरि, अविनेश उर्फ सौरभ सिंह बघेल व अजय अग्रहरि, डलमऊ थाना क्षेत्र के करकसा निवासी पीयूष कुमार, मिर्जाइनायतउल्लापुर (पट्टी) गांव के आशीष पासी व जितेंद्र कुमार उर्फ लल्ली पासी व मिल एरिया थाना क्षेत्र के सरांय मुगला निवासी सुरेश अग्रहरि आरोपी साबित हुए हैं।
इन सभी के खिलाफ सीओ ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है, जबकि घटना के अन्य आरोपी डाडे़पुर गांव के उमेश उर्फ नान्हू व अजीत उर्फ कुलदीप सिंह, जमुनापुर निवासी नितिन व बाहरपुर गांव के संदीप सिंह के खिलाफ विवेचना की जा रही है। सीओ ने बताया कि विवेचना में 17 आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
Trending Videos
फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पूरे तुराब अली गांव निवासी हरिओम वाल्मिकी एक अक्तूबर की रात अपनी ससुराल ऊंचाहार के नई बस्ती जा रहे थे। डाड़ेपुर गांव के पास कुछ लोगों ने उन्हें चोर समझकर पकड़ा और ईश्वरदासपुर रेलवे स्टेशन के पास ले गए और वहां पीट-पीटकर मार डाला था। पुलिस ने दो नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। विवेचना सीओ डलमऊ गिरिजा शंकर त्रिपाठी को मिली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनकी जांच में डाड़ेपुर मजरे ईश्वरदासपुर गांव के वैभव सिंह, विपिन मौर्या उर्फ अनुज कुमार मौर्या, बड़े उर्फ हेमंत मौर्या व अखिलेश कुमार मौर्या, बाहरपुर गांव के सहदेव पासी, विजय कुमार मौर्या व सुरेश कुमार मौर्या, गदागंज थाना क्षेत्र के मखदूमपुर निवासी शिवप्रसाद अग्रहरि, पूरे बनियन पचखरा गांव के दीपक अग्रहरि, शिवम अग्रहरि, छोटू उर्फ सुजीत अग्रहरि, अविनेश उर्फ सौरभ सिंह बघेल व अजय अग्रहरि, डलमऊ थाना क्षेत्र के करकसा निवासी पीयूष कुमार, मिर्जाइनायतउल्लापुर (पट्टी) गांव के आशीष पासी व जितेंद्र कुमार उर्फ लल्ली पासी व मिल एरिया थाना क्षेत्र के सरांय मुगला निवासी सुरेश अग्रहरि आरोपी साबित हुए हैं।
इन सभी के खिलाफ सीओ ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है, जबकि घटना के अन्य आरोपी डाडे़पुर गांव के उमेश उर्फ नान्हू व अजीत उर्फ कुलदीप सिंह, जमुनापुर निवासी नितिन व बाहरपुर गांव के संदीप सिंह के खिलाफ विवेचना की जा रही है। सीओ ने बताया कि विवेचना में 17 आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद आरोप पत्र दाखिल किया गया है।