सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Raebareli News ›   Woman and farmer scorched by lightning

Raebareli News: बिजली गिरने से महिला व किसान झुलसे

संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली Updated Fri, 19 Sep 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन
Woman and farmer scorched by lightning
शहर में बृहस्पतिवार को बारिश के बाद सर्वोदय नगर में भरा पानी।
विज्ञापन
रायबरेली। दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश आफत बन गई है। बृहस्पतिवार को बारिश के कारण छत गिर गई। बिजली गिरने से 21 बकरियों की मौत हो गई, जबकि महिला व किसान झुलस गए। जलभराव से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले में बुधवार से बारिश हो रही है। रात के अलावा बृहस्पतिवार को भी रुक-रुककर बारिश होती रही है।
loader


बछरावां प्रतिनिधि के मुताबिक थुलेडीं गांव निवासी लड्डन अपनी पत्नी हफीजुन व बच्चों के साथ घर के बाहर बैठ थे। इसी दौरान अचानक घर की कच्ची छत गिर गई। गनीमत रही की हादसे के समय कोई घर में नहीं था। पीडि़त का कहना है कि छत गिरने से उनकी पूरी गृहस्थी मलबे में दब गई है। खंड विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह ने बताया कि पीडि़त परिवार को सरकारी मदद दिलाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


राही प्रतिनिधि के मुताबिक जरौला गांव में बिजली गिरने से 21 बकरियों की मौत हो गई। बकरी चरा रही सुखदेई भी झुलस गई। सुखदेई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम प्रधान भागीरथ यादव ने बताया कि तहसील के अधिकारियों को हादसे की सूचना दी गई है। डीह प्रतिनिधि के मुताबिक पूरे उसरे मजरे दरसवां गांव निवासी नत्थू खेत गए थे। इसी दौरान बिजली गिरने से नत्थू झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शहर से कस्बों तक जलभराव से लोग परेशान
बारिश से शहर से लेकर कस्बों तक में जलभराव रहा। शहर में कहारों का अड्डा, किला बाजार, नया पुरवा, निराला नगर, इंदिरा नगर समेत अन्य मोहल्लों में जलभराव से नागरिकों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ी। खीरों, ऊंचाहार, सतांव समेत अन्य कस्बों में भी जलभराव रहा। बृहस्पतिवार को 47 मिमी बारिश दर्ज की गई। इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी फुरसतगंज के मौसम विशेषज्ञ दीतेंद्र सिंह ने बताया कि मानसून अब उतार पर है। इस साल देर से मानसून विदा हो रहा है। इस कारण बारिश देर से हो रही है। अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना है।


तेज हवा से गिरी धान की फसल
सतांव। रुक-रुककर हो रही बारिश से धान की फसल गिर गई। इससे किसानों को नुकसान हुआ है। इस समय धान की फसल में बालियां निकल रही हैं। बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया। इससे धान की फसल भूमि पर गिर गई। गनीमत रही कि हवा नहीं चली। यदि ऐसा होता तो धान की फसल को भारी नुकसान होता। किसान वीरेंद्र कुमार, राजकुमार, सुरेश, राजेश कुमार ने बताया कि सरसों की फसल की बोआई के लिए तैयार किए गए खेतों में पानी भर गया है। इससे सरसों की फसल की बोवाई देर से होगी। धान की फसल को नुकसान हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed