{"_id":"68cc65c12f715ad4780d6163","slug":"employee-nominated-to-feed-details-of-waqf-properties-raebareli-news-c-101-1-slko1033-141209-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: वक्फ संपत्तियों का ब्योरा फीड कराने के लिए कर्मचारी नामित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: वक्फ संपत्तियों का ब्योरा फीड कराने के लिए कर्मचारी नामित
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रायबरेली। वक्फ संपत्तियों का विवरण पोर्टल पर अपलोड कराया जाएगा। इसके लिए कर्मचारी नामित कर दिए गए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महिमा ने बताया कि कार्यपालक अधिकारी एजाज अहमद, अफजाल काशिफ, अहमद मुबीन किदवई, मुजाहिद रहमान, निरीक्षक अशर सिद्दीकी, कोऑर्डिनेटर मो. महताब, आमिर बेग, सईदुर रहमान इम्तियाज को पार्टल पर फीडिंग के लिए नामित किया गया है।
इसी प्रकार शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड से मुख्य कार्यपालक अधिकारी जीशान रिजवी, शकील अब्बास, राहिब अली, शौजाब अब्बास, आकाश वर्मा, तबस्सुम नकवी को नामित किया गया है। वक्फ संपत्तियों का विवरण पोर्टल पर फीड कराए जाने के संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय स्तर पर हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है। मुख्य वक्फ निरीक्षक व वरिष्ठ सहायक डेस्क प्रभारी नामित किए गए हैं।

इसी प्रकार शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड से मुख्य कार्यपालक अधिकारी जीशान रिजवी, शकील अब्बास, राहिब अली, शौजाब अब्बास, आकाश वर्मा, तबस्सुम नकवी को नामित किया गया है। वक्फ संपत्तियों का विवरण पोर्टल पर फीड कराए जाने के संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय स्तर पर हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है। मुख्य वक्फ निरीक्षक व वरिष्ठ सहायक डेस्क प्रभारी नामित किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन