{"_id":"686598ff003e905ee50bba52","slug":"137-more-council-schools-in-the-district-closed-rampur-news-c-282-1-pbt1003-148707-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: जिले के 137 और परिषदीय स्कूल बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: जिले के 137 और परिषदीय स्कूल बंद
विज्ञापन


रामपुर। जिले के 137 और परिषदीय स्कूल बंद हो गए। 50 से कम बच्चों वाले इन स्कूलों के बच्चों को उसी ग्राम पंचायत के दूसरे स्कूल में स्थानांतरित किया जा रहा है। विभाग की ओर से दो चरणों में कुल 334 परिषदीय स्कूलों को बंद किया गया है। बंद किए गए स्कूलाें में तैनात शिक्षकों व अन्य स्टाफ को भी दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग ने नया शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले उन परिषदीय स्कूलों को छांटने के आदेश दिए थे, जहां पर बच्चों की संख्या 50 से कम है। ऐसे स्कूलों को उसी ग्राम पंचायत के एक स्कूल में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर ऐसे स्कूलों की छंटनी शुरू की थी। पहले चरण में उन स्कूलोें का चिह्नीकरण किया गया था, जहां पर बच्चों की संख्या 30 या फिर उससे कम है।
विभाग ने पहले चरण में जिले में 197 स्कूलों का चिह्नीकरण किया था। अब दूसरे चरण में ऐसे स्कूल छांटे गए जहां बच्चों की संख्या 50 या फिर उससे कम है। इस तरह कुल 334 स्कूल विलय के दायरे में आ गए। इन स्कूलों के बंद होने के बाद इनके शिक्षकों को भी दूसरे स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
दूसरे चरण में ब्लाॅकवार बंद किए गए विद्यालय
ब्लाॅक स्कूलों की संख्या
मिलक-- -- -33
स्वार-- -- -- -- 32
बिलासपुर-- -- 28
सैदनगर-- -- -21
शाहबाद-- -- -- 13
चमरौआ-- -- -- 8
नगर-- -- -- 2
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
आंकड़ों पर एक नजर
प्राथमिक विद्यालय - 970
उच्च प्राथमिक विद्यालय-626
जिले में कुल परिषदीय स्कूल-1596
विलय के बाद कुल स्कूल - 1262
-- -- -- -- -- -- -- --
करीब एक हजार शिक्षक-शिक्षामित्रों पर पड़ा असर
50 से कम संख्या वाले 334 स्कूलों का विलय किए जाने के का असर जिलेभर में करीब एक हजार शिक्षक, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों पर पड़ा है। स्कूलों के विलय के बाद जो स्थिति सामने आई है, उसके मुताबिक 652 शिक्षक स्थानांतरित किए जा रहे हैैं। इसके अलावा 344 शिक्षामित्रों का भी दूसरे स्कूलों में समायोजन हुआ है। साथ ही 77 हेडमास्टर और नाै अनुदेशका भी दूसरे स्कूलों में भेजे गए हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
विभाग के आदेश पर जिले में 334 स्कूलों का विलय किया गया है। छात्र संख्या कम वाले स्कूलों को उसी ग्राम पंचायत के दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। - कल्पना देवी, बीएसए
विज्ञापन
Trending Videos
बेसिक शिक्षा विभाग ने नया शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले उन परिषदीय स्कूलों को छांटने के आदेश दिए थे, जहां पर बच्चों की संख्या 50 से कम है। ऐसे स्कूलों को उसी ग्राम पंचायत के एक स्कूल में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर ऐसे स्कूलों की छंटनी शुरू की थी। पहले चरण में उन स्कूलोें का चिह्नीकरण किया गया था, जहां पर बच्चों की संख्या 30 या फिर उससे कम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभाग ने पहले चरण में जिले में 197 स्कूलों का चिह्नीकरण किया था। अब दूसरे चरण में ऐसे स्कूल छांटे गए जहां बच्चों की संख्या 50 या फिर उससे कम है। इस तरह कुल 334 स्कूल विलय के दायरे में आ गए। इन स्कूलों के बंद होने के बाद इनके शिक्षकों को भी दूसरे स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।
दूसरे चरण में ब्लाॅकवार बंद किए गए विद्यालय
ब्लाॅक स्कूलों की संख्या
मिलक
स्वार
बिलासपुर
सैदनगर
शाहबाद
चमरौआ
नगर
आंकड़ों पर एक नजर
प्राथमिक विद्यालय - 970
उच्च प्राथमिक विद्यालय-626
जिले में कुल परिषदीय स्कूल-1596
विलय के बाद कुल स्कूल - 1262
करीब एक हजार शिक्षक-शिक्षामित्रों पर पड़ा असर
50 से कम संख्या वाले 334 स्कूलों का विलय किए जाने के का असर जिलेभर में करीब एक हजार शिक्षक, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों पर पड़ा है। स्कूलों के विलय के बाद जो स्थिति सामने आई है, उसके मुताबिक 652 शिक्षक स्थानांतरित किए जा रहे हैैं। इसके अलावा 344 शिक्षामित्रों का भी दूसरे स्कूलों में समायोजन हुआ है। साथ ही 77 हेडमास्टर और नाै अनुदेशका भी दूसरे स्कूलों में भेजे गए हैं।
विभाग के आदेश पर जिले में 334 स्कूलों का विलय किया गया है। छात्र संख्या कम वाले स्कूलों को उसी ग्राम पंचायत के दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। - कल्पना देवी, बीएसए