{"_id":"686598cc3fea86c53d0c873e","slug":"protest-against-increase-in-house-and-water-tax-rampur-news-c-282-1-rmp1001-148675-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: गृह और जल कर में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: गृह और जल कर में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन
विज्ञापन


रामपुर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बीते कुछ साले में गृह और जल कर 50 गुना तक बढ़ाए जाने के विरोध में बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन साैंपकर कर को कम करने की मांग की।
सुबह करीब 11 बजे व्यापारी तिलक कॉलोनी में एकत्र हुए और वहां से जुलूस के रूप में नगर पालिका पहुंचे। इसके बाद नगर पालिका कार्यालय में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून को ज्ञापन देेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि 2019 से अब तक का गृह और जल कर कई गुना बढ़ा दिया गया है। साथ ही वसूली के लिए पालिका की ओर से लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल द्वारा लगातार इसके विरोध में आवाज उठाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पालिका की सीमा में आने वाले भारी व लघु उद्योगों पर भी भारी भरकम टैक्स लगाने की तैयारी चल रही है। रामपुर शहर अर्थव्यवस्था की दृष्टि से अधिक पिछड़ा है, इसलिए कर को कम कर उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है। इस अवसर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, जिला सचिव फईम अहमद, मंडल अध्यक्ष अब्दुल वासिक, प्रदेश मंत्री पप्पू खान, युवा नगर अध्यक्ष पुलकित, दिनेश रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
सुबह करीब 11 बजे व्यापारी तिलक कॉलोनी में एकत्र हुए और वहां से जुलूस के रूप में नगर पालिका पहुंचे। इसके बाद नगर पालिका कार्यालय में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून को ज्ञापन देेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि 2019 से अब तक का गृह और जल कर कई गुना बढ़ा दिया गया है। साथ ही वसूली के लिए पालिका की ओर से लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल द्वारा लगातार इसके विरोध में आवाज उठाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पालिका की सीमा में आने वाले भारी व लघु उद्योगों पर भी भारी भरकम टैक्स लगाने की तैयारी चल रही है। रामपुर शहर अर्थव्यवस्था की दृष्टि से अधिक पिछड़ा है, इसलिए कर को कम कर उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है। इस अवसर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, जिला सचिव फईम अहमद, मंडल अध्यक्ष अब्दुल वासिक, प्रदेश मंत्री पप्पू खान, युवा नगर अध्यक्ष पुलकित, दिनेश रस्तोगी आदि मौजूद रहे।