{"_id":"68659893d6f27b3f6b08ea94","slug":"nagar-palika-issued-notice-shopkeepers-in-panic-rampur-news-c-282-1-pbt1003-148677-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: नगर पालिका ने जारी किया नोटिस, दुकानदारों में हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: नगर पालिका ने जारी किया नोटिस, दुकानदारों में हड़कंप
विज्ञापन


रामपुर। टांडा नगर पालिका द्वारा जालपुर माइनर पर रखे गए खोखों को हटाने के नोटिस जारी होने से मछली बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। पूर्व पालिकाध्यक्ष महनाज जहां के कार्यकाल में मोहल्ला राहुपुरा में स्थित मछली बाजार को नगर पालिका दफ्तर के सामने जालपुर माइनर पर शिफ्ट किया गया था। इस स्थान पर नगर पालिका ने 21 खोखे रखवाए थे और उनसे नियमित किराया वसूला जा रहा था।
अब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार द्वारा 23 जून को सभी दुकानदारों को सभी खोखा स्वामियों को नोटिस जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि सिंचाई विभाग द्वारा लगातार पत्राचार कर जालपुर माइनर पर रखे गए इन खोखों को हटाने की मांग की गई है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि एक सप्ताह के भीतर खोखे खाली कर दिए जाएं, अन्यथा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और किरायेदारी स्वतः समाप्त मानी जाएगी।
इस नोटिस के बाद मछली दुकानदारों में बेचैनी है। इसको लेकर दुकानदारों ने पालिकाध्यक्ष साहिबा सरफराज से मुलाकात की और बुधवार को सभी दुकानदार सभासद एम. सगीर, तस्लीम पहलवान और मतीन कुरैशी के साथ अधिशासी अधिकारी से मिले और मांग की कि जब तक उनके लिए किसी वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक उन्हें वहां से न हटाया जाए।
व्यापारियों ने कहा कि पहले भी उन्हें राहुपुरा से हटाकर यहां शिफ्ट किया गया था, और अब एक बार फिर हटाने की कार्रवाई उनके लिए बड़ा संकट बन सकती है। सभासदों ने भी नगर पालिका से आग्रह किया कि खोखा स्वामियों की आजीविका को देखते हुए उन्हें तब तक न हटाया जाए जब तक कोई नया स्थान सुनिश्चित न कर दिया जाए। अधिशासी अधिकारी ने मामले का समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
अब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार द्वारा 23 जून को सभी दुकानदारों को सभी खोखा स्वामियों को नोटिस जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि सिंचाई विभाग द्वारा लगातार पत्राचार कर जालपुर माइनर पर रखे गए इन खोखों को हटाने की मांग की गई है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि एक सप्ताह के भीतर खोखे खाली कर दिए जाएं, अन्यथा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और किरायेदारी स्वतः समाप्त मानी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस नोटिस के बाद मछली दुकानदारों में बेचैनी है। इसको लेकर दुकानदारों ने पालिकाध्यक्ष साहिबा सरफराज से मुलाकात की और बुधवार को सभी दुकानदार सभासद एम. सगीर, तस्लीम पहलवान और मतीन कुरैशी के साथ अधिशासी अधिकारी से मिले और मांग की कि जब तक उनके लिए किसी वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक उन्हें वहां से न हटाया जाए।
व्यापारियों ने कहा कि पहले भी उन्हें राहुपुरा से हटाकर यहां शिफ्ट किया गया था, और अब एक बार फिर हटाने की कार्रवाई उनके लिए बड़ा संकट बन सकती है। सभासदों ने भी नगर पालिका से आग्रह किया कि खोखा स्वामियों की आजीविका को देखते हुए उन्हें तब तक न हटाया जाए जब तक कोई नया स्थान सुनिश्चित न कर दिया जाए। अधिशासी अधिकारी ने मामले का समाधान निकालने का आश्वासन दिया।