{"_id":"69713d7c832b44816f02512f","slug":"516-lakh-rupees-duped-by-downloading-apk-file-in-the-name-of-challan-rampur-news-c-15-1-mbd1058-817345-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: चालान के नाम पर एपीके फाइल डाउनलोड करा ठगे 5.16 लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: चालान के नाम पर एपीके फाइल डाउनलोड करा ठगे 5.16 लाख रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 22 Jan 2026 02:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोन किया हैक, साइबर थाने में दर्ज हुई एफआईआर
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। साइबर अपराधी लोगों को ठगने के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। रामपुर के एक व्यक्ति से आरटीओ के चालान के नाम पर एपीके फाइल डाउनलोड कराई गई और उसका फोन हैक करके उसके खाते से 5.16 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अजीतपुर निवासी मेहरबान रजा खान ने साइबर थाने में दर्ज कराई शिकायत पर कहा है कि 10 जनवरी को उसके व्हाट्सएप नंबर में आरटीओ चालान के नाम से एक एपीके फाइल प्राप्त हुई। उसने इसे अपने वाहन का चालान समझा और डाउनलोड कर लिया।
इसके बाद उसका मोबाइल हैक हो गया। 11 जनवरी को उसने अपने खातों की जांच की तो उसके खाते से दो बार में 5.16 लाख रुपये कट चुके थे। एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल इसकी जांच कर रहा है।
एपीके फाइल न करें डाउनलोड
एसएसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि व्हाट्सएप, मेल और मैसेज पर आई एपीके फाइल किसी भी हालत में डाउनलोड न करें। इस फर्जी फाइल को मोबाइल पर अपलोड करने से हैकर आपके मोबाइल को हैक करके आपकी फेसबुक, व्हाट्सअप, बैंक अकाउंट आदि डिटेल डाउनलोड करके आपको ब्लैकमेल अथवा आपके दोस्तों व रिश्तेदारों से पैसों की मांग कर सकते हैं। या आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। साइबर अपराधी लोगों को ठगने के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। रामपुर के एक व्यक्ति से आरटीओ के चालान के नाम पर एपीके फाइल डाउनलोड कराई गई और उसका फोन हैक करके उसके खाते से 5.16 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अजीतपुर निवासी मेहरबान रजा खान ने साइबर थाने में दर्ज कराई शिकायत पर कहा है कि 10 जनवरी को उसके व्हाट्सएप नंबर में आरटीओ चालान के नाम से एक एपीके फाइल प्राप्त हुई। उसने इसे अपने वाहन का चालान समझा और डाउनलोड कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उसका मोबाइल हैक हो गया। 11 जनवरी को उसने अपने खातों की जांच की तो उसके खाते से दो बार में 5.16 लाख रुपये कट चुके थे। एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल इसकी जांच कर रहा है।
एपीके फाइल न करें डाउनलोड
एसएसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि व्हाट्सएप, मेल और मैसेज पर आई एपीके फाइल किसी भी हालत में डाउनलोड न करें। इस फर्जी फाइल को मोबाइल पर अपलोड करने से हैकर आपके मोबाइल को हैक करके आपकी फेसबुक, व्हाट्सअप, बैंक अकाउंट आदि डिटेल डाउनलोड करके आपको ब्लैकमेल अथवा आपके दोस्तों व रिश्तेदारों से पैसों की मांग कर सकते हैं। या आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं।
