{"_id":"69713e9683d5669ef507c9f2","slug":"one-stop-centre-sends-a-woman-and-a-child-who-had-gone-missing-from-assam-home-safely-rampur-news-c-15-1-mbd1058-817343-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: वन स्टॉप सेंटर ने असम से भटकी महिला व बच्ची को सकुशल घर भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: वन स्टॉप सेंटर ने असम से भटकी महिला व बच्ची को सकुशल घर भेजा
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 22 Jan 2026 02:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। वन स्टॉप सेंटर रामपुर और पुलिस के समन्वय से असम से भटककर यहां आई एक महिला और उसकी नाबालिग बच्ची को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया। घटना सात दिसंबर की है, जब 112 पुलिस हेल्पलाइन को सूचना मिली कि शाहबाद के बड़ागांव के पास एक महिला अपनी बच्ची के साथ अकेली बैठी है।
पुलिस टीम ने उन्हें बचाकर पहले थाना सैफनी और फिर रात में करीब 2:30 बजे वन स्टॉप सेंटर में आश्रय दिया। अगले दिन काउंसलिंग के दौरान महिला केवल असम शब्द बता पा रही थी। केंद्र की टीम ने इंटरनेट के माध्यम से असम पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पता चला कि महिला का नाम उदामणि बोरी है और वह थाना उधारगौन, असम की निवासी हैं।
पता चला कि उदामणि के पति की मृत्यु हो चुकी थी और एक व्यक्ति उन्हें बहला-फुसलाकर ले गया था। 22 दिसंबर को रामपुर पुलिस, वन स्टॉप सेंटर और उधारगौन पुलिस के समन्वय से महिला और बच्ची को सकुशल उनके घर पहुंचा दिया गया। ब्यूरो
Trending Videos
पुलिस टीम ने उन्हें बचाकर पहले थाना सैफनी और फिर रात में करीब 2:30 बजे वन स्टॉप सेंटर में आश्रय दिया। अगले दिन काउंसलिंग के दौरान महिला केवल असम शब्द बता पा रही थी। केंद्र की टीम ने इंटरनेट के माध्यम से असम पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पता चला कि महिला का नाम उदामणि बोरी है और वह थाना उधारगौन, असम की निवासी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पता चला कि उदामणि के पति की मृत्यु हो चुकी थी और एक व्यक्ति उन्हें बहला-फुसलाकर ले गया था। 22 दिसंबर को रामपुर पुलिस, वन स्टॉप सेंटर और उधारगौन पुलिस के समन्वय से महिला और बच्ची को सकुशल उनके घर पहुंचा दिया गया। ब्यूरो
