{"_id":"69713edf89199fb6f50058fc","slug":"village-heads-father-in-law-dies-in-a-road-accident-rampur-news-c-282-1-rmp1023-162544-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: सड़क हादसे में ग्राम प्रधान के ससुर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: सड़क हादसे में ग्राम प्रधान के ससुर की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 22 Jan 2026 02:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में लिए, चालक भागा
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर। मसवासी क्षेत्र में बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में ग्राम प्रधान के ससुर की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार बिजारखाता ग्राम प्रधान नाज अंसारी के ससुर शहीद हुसैन बुधवार दोपहर अपनी बाइक से स्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह नरपतनगर स्थित नर्सरी के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शहीद हुसैन सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल उपचार के लिए मुरादाबाद स्थित एक हायर सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। सूचना पर मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और कार को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
नरपतनगर चौकी प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे में लिया गया। अभी मामले की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर। मसवासी क्षेत्र में बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में ग्राम प्रधान के ससुर की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार बिजारखाता ग्राम प्रधान नाज अंसारी के ससुर शहीद हुसैन बुधवार दोपहर अपनी बाइक से स्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह नरपतनगर स्थित नर्सरी के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शहीद हुसैन सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल उपचार के लिए मुरादाबाद स्थित एक हायर सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। सूचना पर मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और कार को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
नरपतनगर चौकी प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे में लिया गया। अभी मामले की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
