{"_id":"696019e2840dd074c201cf4e","slug":"a-widow-was-raped-after-being-lured-with-a-false-promise-of-marriage-rampur-news-c-282-1-smbd1029-161660-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: शादी का झांसा देकर विधवा से दुष्कर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: शादी का झांसा देकर विधवा से दुष्कर्म
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वार। शादी का झांसा देकर विधवा से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि पैदा हुई बेटी को आरोपी ने बेच दिया है। पीड़िता ने मामले की नामजद तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
मामला मसवासी चौकी क्षेत्र के एक गांव का है। इस गांव की निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसके पति की करीब 12 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। आरोप है कि करीब पांच वर्ष पहले गांव के ही निवासी युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, जिसके बाद आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए, जिससे महिला गर्भवती हो गई।
करीब तीन माह पहले आरोपी ने काशीपुर (उत्तराखंड) स्थित एक अस्पताल में महिला की डिलीवरी कराई, जिसमें महिला ने एक बेटी को जन्म दिया। महिला का आरोप है कि उसकी बेटी को आरोपी ने अपने पिता, भाई, बहनोई और दोस्त के साथ मिलकर किसी को बेच दिया है। बार-बार पूछने पर भी आरोपी उसकी बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं।
उधर, आरोपी अब महिला से निकाह करने से भी इन्कार कर रहा है। बीते 29 दिसंबर को जब पीड़िता ने मामले की शिकायत आरोपी के परिजनों से की तब सभी ने मिलकर उसकी लात-घूंसों से जमकर पिटाई की और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है।
पीड़िता ने स्वार कोतवाली पहुंच कर प्रार्थना पत्र दिया तब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उसे भगा दिया। सीओ अतुल कुमार पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। तहरीर के आधार पऱ जांच कराई जाएगी उसके बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
मामला मसवासी चौकी क्षेत्र के एक गांव का है। इस गांव की निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसके पति की करीब 12 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। आरोप है कि करीब पांच वर्ष पहले गांव के ही निवासी युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, जिसके बाद आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए, जिससे महिला गर्भवती हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब तीन माह पहले आरोपी ने काशीपुर (उत्तराखंड) स्थित एक अस्पताल में महिला की डिलीवरी कराई, जिसमें महिला ने एक बेटी को जन्म दिया। महिला का आरोप है कि उसकी बेटी को आरोपी ने अपने पिता, भाई, बहनोई और दोस्त के साथ मिलकर किसी को बेच दिया है। बार-बार पूछने पर भी आरोपी उसकी बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं।
उधर, आरोपी अब महिला से निकाह करने से भी इन्कार कर रहा है। बीते 29 दिसंबर को जब पीड़िता ने मामले की शिकायत आरोपी के परिजनों से की तब सभी ने मिलकर उसकी लात-घूंसों से जमकर पिटाई की और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है।
पीड़िता ने स्वार कोतवाली पहुंच कर प्रार्थना पत्र दिया तब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उसे भगा दिया। सीओ अतुल कुमार पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। तहरीर के आधार पऱ जांच कराई जाएगी उसके बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।