{"_id":"6960189869afdb49300191e1","slug":"clash-between-two-groups-in-swar-five-people-injured-in-stone-pelting-rampur-news-c-282-1-smbd1029-161638-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: स्वार में दो पक्षों में संघर्ष, पथराव में पांच लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: स्वार में दो पक्षों में संघर्ष, पथराव में पांच लोग घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वार। कोतवाली क्षेत्र के गांव खानपुर उत्तरी में बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। इस संबंध में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खानपुर उत्तरी गांव निवासी वाजिद ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह सात जनवरी को नमाज के बाद घर लौट रहे उनके भतीजे मोहम्मद शुऐब को रास्ते में रोककर गाली-गलौज की गई। विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
बीच-बचाव में आए परिजनों के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि हमलावर घर में घुस आए और महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए हमला किया। इस दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें फरजाना, मोहम्मद शुऐब, मोहम्मद तारिक और आमिर घायल हो गए।
दूसरे पक्ष के रिजवान अली ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसी दिन शाम को उर्स के मेले से लौटते समय मस्जिद के सामने चौराहे पर उन पर तमंचों और धारदार हथियारों से लैस लोगों ने सियासी रंजिश के चलते जानलेवा हमला किया। इस हमले में उनके साथी कय्यूम गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और तहरीर दे दी गई। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में घायल हुए लोगों को सीएचसी लाया गया।
सीओ अतुल कुमार पांडेय ने बताया कि फैजान, असगर अली, अहसान अलजी, नदीम, तसव्वर, इल्यास, बब्लू और अब्दुल सलाम तथा दूसरे पक्ष के वाजिद, जामिन हुसैन, जाहिद और आमिर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खानपुर उत्तरी गांव निवासी वाजिद ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह सात जनवरी को नमाज के बाद घर लौट रहे उनके भतीजे मोहम्मद शुऐब को रास्ते में रोककर गाली-गलौज की गई। विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीच-बचाव में आए परिजनों के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि हमलावर घर में घुस आए और महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए हमला किया। इस दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें फरजाना, मोहम्मद शुऐब, मोहम्मद तारिक और आमिर घायल हो गए।
दूसरे पक्ष के रिजवान अली ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसी दिन शाम को उर्स के मेले से लौटते समय मस्जिद के सामने चौराहे पर उन पर तमंचों और धारदार हथियारों से लैस लोगों ने सियासी रंजिश के चलते जानलेवा हमला किया। इस हमले में उनके साथी कय्यूम गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और तहरीर दे दी गई। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में घायल हुए लोगों को सीएचसी लाया गया।
सीओ अतुल कुमार पांडेय ने बताया कि फैजान, असगर अली, अहसान अलजी, नदीम, तसव्वर, इल्यास, बब्लू और अब्दुल सलाम तथा दूसरे पक्ष के वाजिद, जामिन हुसैन, जाहिद और आमिर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।