{"_id":"695ec6b6d2a21b8f370a994a","slug":"eight-year-old-boy-dies-after-being-hit-by-a-speeding-dumper-rampur-news-c-282-1-smbd1029-161572-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से आठ साल के बच्चे की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से आठ साल के बच्चे की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
चाचा की तहरीर पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया
संवाद न्यूज एजेंसी
स्वार। बाजपुर-स्वार मार्ग स्थित बिजारखाता गांव में बुधवार दोपहर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से आठ साल के हसन की मौत हो गई। हादसा स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पीछा करके डंपर रोक लिया। पुलिस ने चालक को डंपर सहित अपने कब्जे में लेकर भीड़ से बचाया। बालक के चाचा की ओर से चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। इस बीच बालक की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
गांव बिजारखाता निवासी गजनवी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12 उसका भतीजा हसन पुत्र जाकिर अली घर से घरेलू सामान लेने के लिए गांव की दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रहे डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हसन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा करने के बाद चालक तेजी से डंपर भगाकर स्वार दिशा की ओर चला गया।
गांव के लोगों ने डंपर का पीछ़ा किया, जिसके बाद मुंशीगंज मोड़ पर डंपर रोक लिया गया। यहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई और जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस आ गई। पुलिस ने डंपर चालक को भीड़ से बचाया और डंपर समेत अपने साथ ले गई।
पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर के आधार पर डंपर चालक दिनेश थाना केमरी के खिलाफ लापरवाही से डंपर चलाकर हादसा करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सीओ अतुल कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे में बालक की मौत हुई है। मृतक के चाचा की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
हसन की मौत से परिवार पर टूटा गमों का पहाड़
हसन के पिता जाकिर अली मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। सीमित आमदनी में परिवार की जिम्मेदारियां पहले ही भारी थीं, अब बेटे की मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। हसन के परिवार में उसके माता-पिता एक बड़ा भाई, एक बहन और एक छोटा भाई है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है। हसन की मौत से पूरे मोहल्ले में गम का माहौल है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
डंपर की टक्कर से समीर की भी हुई थी मौत
रामपुर-बाजपुर मार्ग पर खनन के वाहनों की भरमार है। चालक तेज गति से डंपर चला रहे हैं। आबादी से गुजरते वक्त भी उनका स्पीड कम नहीं होती, जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। नवंबर 2025 में क्षेत्र के गूलड़ पीपलसाना के युवक समीर की भी स्वार रोड पर जामिनगंज गांव के मोड़ पर हादसे में जान चली गई थी। बुधवार को फिर एक डंपर ने बालक की जान ले ली। गत वर्ष स्वार नगर में एक व्यापारी के बेटे की भी डंपर की टक्कर से मौत हो चुकी है। लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि बार-बार हादसों के बावजूद भी आखिर डंपरों की रफ्तार पर अंकुश क्यों नहीं लग रहा है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
स्वार। बाजपुर-स्वार मार्ग स्थित बिजारखाता गांव में बुधवार दोपहर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से आठ साल के हसन की मौत हो गई। हादसा स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पीछा करके डंपर रोक लिया। पुलिस ने चालक को डंपर सहित अपने कब्जे में लेकर भीड़ से बचाया। बालक के चाचा की ओर से चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। इस बीच बालक की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
गांव बिजारखाता निवासी गजनवी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12 उसका भतीजा हसन पुत्र जाकिर अली घर से घरेलू सामान लेने के लिए गांव की दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रहे डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हसन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा करने के बाद चालक तेजी से डंपर भगाकर स्वार दिशा की ओर चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के लोगों ने डंपर का पीछ़ा किया, जिसके बाद मुंशीगंज मोड़ पर डंपर रोक लिया गया। यहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई और जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस आ गई। पुलिस ने डंपर चालक को भीड़ से बचाया और डंपर समेत अपने साथ ले गई।
पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर के आधार पर डंपर चालक दिनेश थाना केमरी के खिलाफ लापरवाही से डंपर चलाकर हादसा करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सीओ अतुल कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे में बालक की मौत हुई है। मृतक के चाचा की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
हसन की मौत से परिवार पर टूटा गमों का पहाड़
हसन के पिता जाकिर अली मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। सीमित आमदनी में परिवार की जिम्मेदारियां पहले ही भारी थीं, अब बेटे की मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। हसन के परिवार में उसके माता-पिता एक बड़ा भाई, एक बहन और एक छोटा भाई है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है। हसन की मौत से पूरे मोहल्ले में गम का माहौल है।
डंपर की टक्कर से समीर की भी हुई थी मौत
रामपुर-बाजपुर मार्ग पर खनन के वाहनों की भरमार है। चालक तेज गति से डंपर चला रहे हैं। आबादी से गुजरते वक्त भी उनका स्पीड कम नहीं होती, जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। नवंबर 2025 में क्षेत्र के गूलड़ पीपलसाना के युवक समीर की भी स्वार रोड पर जामिनगंज गांव के मोड़ पर हादसे में जान चली गई थी। बुधवार को फिर एक डंपर ने बालक की जान ले ली। गत वर्ष स्वार नगर में एक व्यापारी के बेटे की भी डंपर की टक्कर से मौत हो चुकी है। लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि बार-बार हादसों के बावजूद भी आखिर डंपरों की रफ्तार पर अंकुश क्यों नहीं लग रहा है।