{"_id":"68cb21fb4c922ebc96007c5f","slug":"gurdwara-incident-the-other-side-also-filed-a-report-against-220-people-rampur-news-c-282-1-smbd1025-153829-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुरुद्वारा प्रकरण: दूसरे पक्ष ने भी कराई 220 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुद्वारा प्रकरण: दूसरे पक्ष ने भी कराई 220 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 18 Sep 2025 02:32 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बिलासपुर (रामपुर)। नवाबगंज स्थित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा विवाद में पुलिस ने मुख्य ट्रस्टी पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के 20 नामजद समेत 220 लोगों के खिलाफ अवैधानिक रूप से गुरुद्वारे में घुसकर मारपीट, जानलेवा हमला, फायरिंग आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके तहकीकात शुरु कर दी है।
नगर के मोहल्ला बाजार कला निवासी शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा की मुख्य ट्रस्टी सतनाम कौर के पुत्र जितेंद्र सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा पसियापुर रोड नवाबगंज के सेवादार हैं।15 सितंबर की सुबह करीब 11:30 बजे कुछ भूमाफिया व आपराधिक इतिहास किस्म के करीब 220 लोगों ने एकजुट होकर षड्यंत्र के तहत गुरुद्वारे पर अवैध कब्जा करने की नीयत से चढ़ाई कर दी।
रिपोर्ट में दर्शाया है कि चढ़ाई करने वालों में केमरी थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया निवासी दलवारा सिंह, सुल्तान सिंह ग्राम गदा, अवतार सिंह उर्फ तारु ग्राम किरतपुर रुद्रपुर, जसजीत सिंह उर्फ बब्ला ग्राम नवाबगंज, दलजीत सिंह पीटीआई ग्राम चकफेरी, राजेंद्र सिंह उर्फ राजू, अवतार सिंह, राजेंद्र सिंह उर्फ गुल्लू, राजीव सिंह, सुरजीत सिंह, सरवन सिंह, जगतार सिंह सभी निवासी ग्राम पसियापुरा, राम सिंह ग्राम सितौरा थाना खजुरिया, परमजीत सिंह भिंडर ग्राम श्रीनगर, नरेंद्र सिंह उर्फ निंदर ग्राम डिबडिबा, उदयवीर सिंह सन्नी निवासी राजपुरा, गदरपुर, गुरलाल सिंह ग्राम पसियापुरा, गुरबाज सिंह ग्राम राजपुरा, गदरपुर, इंद्रजीत सिंह, हरप्रीत सिंह निवासी ग्राम राजपुरा, गदरपुर करीब 200 अज्ञात लोगों के साथ गुरुद्वारे में घुस आए।
आरोप है कि उन्होंने व सेवादारों ने प्रशासन की मदद से जब उन्हें रोका तो आरोपियों ने अवैध हथियारों के साथ उनकी संपत्ति पर अवैधानिक रूप से प्रवेश कर मारपीट, तोड़फोड़ करने लगे। गुरुद्वारा परिसर में फायरिंग करने लगे व मौजूद संगत व सेवादारों पर गाली गलौच करते हुए धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। हमले में सुखदेव सिंह, गुरमुख सिंह, गुरजीत सिंह आदि चोट लगने की वजह से घायल आए हो गए। पुलिस ने सभी 20 लोगों को नामजद व 200 अज्ञात के खिलाफ मारपीट, फायरिंग आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रस्टी पक्ष की भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

नगर के मोहल्ला बाजार कला निवासी शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा की मुख्य ट्रस्टी सतनाम कौर के पुत्र जितेंद्र सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा पसियापुर रोड नवाबगंज के सेवादार हैं।15 सितंबर की सुबह करीब 11:30 बजे कुछ भूमाफिया व आपराधिक इतिहास किस्म के करीब 220 लोगों ने एकजुट होकर षड्यंत्र के तहत गुरुद्वारे पर अवैध कब्जा करने की नीयत से चढ़ाई कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट में दर्शाया है कि चढ़ाई करने वालों में केमरी थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया निवासी दलवारा सिंह, सुल्तान सिंह ग्राम गदा, अवतार सिंह उर्फ तारु ग्राम किरतपुर रुद्रपुर, जसजीत सिंह उर्फ बब्ला ग्राम नवाबगंज, दलजीत सिंह पीटीआई ग्राम चकफेरी, राजेंद्र सिंह उर्फ राजू, अवतार सिंह, राजेंद्र सिंह उर्फ गुल्लू, राजीव सिंह, सुरजीत सिंह, सरवन सिंह, जगतार सिंह सभी निवासी ग्राम पसियापुरा, राम सिंह ग्राम सितौरा थाना खजुरिया, परमजीत सिंह भिंडर ग्राम श्रीनगर, नरेंद्र सिंह उर्फ निंदर ग्राम डिबडिबा, उदयवीर सिंह सन्नी निवासी राजपुरा, गदरपुर, गुरलाल सिंह ग्राम पसियापुरा, गुरबाज सिंह ग्राम राजपुरा, गदरपुर, इंद्रजीत सिंह, हरप्रीत सिंह निवासी ग्राम राजपुरा, गदरपुर करीब 200 अज्ञात लोगों के साथ गुरुद्वारे में घुस आए।
आरोप है कि उन्होंने व सेवादारों ने प्रशासन की मदद से जब उन्हें रोका तो आरोपियों ने अवैध हथियारों के साथ उनकी संपत्ति पर अवैधानिक रूप से प्रवेश कर मारपीट, तोड़फोड़ करने लगे। गुरुद्वारा परिसर में फायरिंग करने लगे व मौजूद संगत व सेवादारों पर गाली गलौच करते हुए धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। हमले में सुखदेव सिंह, गुरमुख सिंह, गुरजीत सिंह आदि चोट लगने की वजह से घायल आए हो गए। पुलिस ने सभी 20 लोगों को नामजद व 200 अज्ञात के खिलाफ मारपीट, फायरिंग आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रस्टी पक्ष की भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।