{"_id":"68cb2271fe7cf6b0150928b5","slug":"stf-is-looking-for-connection-of-gorakhpur-riot-in-rampur-rampur-news-c-282-1-pbt1003-153855-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: एसटीएफ रामपुर में तलाश रही गोरखपुर बवाल का कनेक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: एसटीएफ रामपुर में तलाश रही गोरखपुर बवाल का कनेक्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 18 Sep 2025 02:34 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रामपुर। गोरखपुर में हुए बवाल का कनेक्शन रामपुर से जुड़ने के बाद एसटीएफ ने जांच तेज कर दी है। एसटीएफ की टीम ने इस मामले में इस्तेमाल की गई पिकअप के साथ ही इससे जुड़े एक अन्य गो तस्कर की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि एसटीएफ को आरोपी हाथ नहीं लगा है,लेकिन पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है और उसका कनेक्शन तलाशने में जुटी है।
गोरखपुर में तीन दिन पहले पिपराइच क्षेत्र में पशु तस्करों ने पशु चुराने की कोशिश की थी,लेकिन लोग मौके पर पहुंच गए थे,जिसके बाद आरोपी लोग गांव निवासी दीपक गुप्ता को पिकअप में जबरन ले गए। घंटे भर बाद दीपक की हत्या कर इन लोगों ने शव को गांव के पास ही फेंक दिया था,जिसके बाद गोरखपुर में बवाल हो गया था। घटना के बाद सभी पशु तस्कर मौके से फरार हो गए थे। गोरखपुर पुलिस ने इस प्रकरण की जांच की तो कई अहम बातें सामने आईं,जिसमें इस वारदात का कनेक्शन रामपुर से जुड़ा होना पाया गया,जिसके बाद गोरखपुर की एसटीएफ ने अपनी जांच शुरू कर दी। बताते हैं कि इस वारदात में इस्तेमाल पिकअप रामपुर के ही एक युवक की थी जो कि टांडा का बताया गया है। इसके साथ ही शहर के मोहल्ला घेर मर्दान खां निवासी जुबैर का नाम भी सामने आया है। एसटीएफ इस प्रकरण में आरोपी की तलाश में रामपुर पहुंची,लेकिन एसटीएफ को आरोपी जुबैर नहीं मिला। पुलिस ने इस प्रकरण में जुबैर के करीबियों से पूछताछ की,लेकिन किसी भी तरह का ब्यौरा देने से इंकार कर दिया। गंज कोतवाल पवन शर्मा ने इस प्रकरण में किसी भी तरह की जानकारी से इंकार किया है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
साल भर पहले एसटीएफ से भी हो चुकी है मुठभेड़
रामपुर। इस मामले के आरोपी का नाम बलरामपुर में साल भर पहले एक घटना में आया था। तुलसीपुर थाना क्षेत्र में पशुओं से भरे ट्रक को रोकने पर पुलिस पर हमला कर दिया था,जिस पर बलरामपुर पुलिस ने उस पर इनाम घोषित किया था। बाद में एसटीएफ व शहजादनगर पलिस ने शहजादनगर क्षेत्र में मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था।

गोरखपुर में तीन दिन पहले पिपराइच क्षेत्र में पशु तस्करों ने पशु चुराने की कोशिश की थी,लेकिन लोग मौके पर पहुंच गए थे,जिसके बाद आरोपी लोग गांव निवासी दीपक गुप्ता को पिकअप में जबरन ले गए। घंटे भर बाद दीपक की हत्या कर इन लोगों ने शव को गांव के पास ही फेंक दिया था,जिसके बाद गोरखपुर में बवाल हो गया था। घटना के बाद सभी पशु तस्कर मौके से फरार हो गए थे। गोरखपुर पुलिस ने इस प्रकरण की जांच की तो कई अहम बातें सामने आईं,जिसमें इस वारदात का कनेक्शन रामपुर से जुड़ा होना पाया गया,जिसके बाद गोरखपुर की एसटीएफ ने अपनी जांच शुरू कर दी। बताते हैं कि इस वारदात में इस्तेमाल पिकअप रामपुर के ही एक युवक की थी जो कि टांडा का बताया गया है। इसके साथ ही शहर के मोहल्ला घेर मर्दान खां निवासी जुबैर का नाम भी सामने आया है। एसटीएफ इस प्रकरण में आरोपी की तलाश में रामपुर पहुंची,लेकिन एसटीएफ को आरोपी जुबैर नहीं मिला। पुलिस ने इस प्रकरण में जुबैर के करीबियों से पूछताछ की,लेकिन किसी भी तरह का ब्यौरा देने से इंकार कर दिया। गंज कोतवाल पवन शर्मा ने इस प्रकरण में किसी भी तरह की जानकारी से इंकार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साल भर पहले एसटीएफ से भी हो चुकी है मुठभेड़
रामपुर। इस मामले के आरोपी का नाम बलरामपुर में साल भर पहले एक घटना में आया था। तुलसीपुर थाना क्षेत्र में पशुओं से भरे ट्रक को रोकने पर पुलिस पर हमला कर दिया था,जिस पर बलरामपुर पुलिस ने उस पर इनाम घोषित किया था। बाद में एसटीएफ व शहजादनगर पलिस ने शहजादनगर क्षेत्र में मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था।