{"_id":"68cb223d2f14ecd6340f0ee7","slug":"villagers-protest-against-overloaded-mining-vehicles-rampur-news-c-282-1-smbd1029-153831-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: खनन के ओवरलोड वाहनों के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: खनन के ओवरलोड वाहनों के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 18 Sep 2025 02:33 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
स्वार (रामपुर)। खनन के ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बुधवार को जवाहरगंज टंडोला गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीण गांव का लिंक मार्ग क्षतिग्रस्त होने और मंदिर की दीवारों में दरारें पड़ने की वजह से आक्रोशित हैं। प्रदर्शनकारियों ने ओवरलोड वाहनों पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग उठाई।
ग्रामीणों ने बताया कि मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग से मझरा एवज और चौहद्दा तक बना लिंक मार्ग खनन के ओवरलोड वाहनों के कारण जर्जर हो गया है। गांव के भीतर से दिन-रात गुजरने वाले इन वाहनों के कारण रोड किनारे के घर दहल रहे हैं। मंदिर की दीवारों और पिलरों में दरार पड़ गई है। मझरा एवज में सड़क किनारे परिषदीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए भी खतरा बना रहता है। इसके चलते बुधवार को ग्रामीण मुखर हो गए और उन्होंने ओवरलोड खनन के वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए मंदिर के सामने खड़े होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ओवरलोड वाहनों का विरोध करने पर खनन कारोबारी उन्हें धमका रहे हैं।
कहा कि यदि ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं लगा तो उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे। प्रदर्शनकारियों में शकील अहमद, संजय, राकेश, जगपाल, राम स्वरूप, अमीर अहमद, रईस, अनीस, आले हसन, राम कुंवर आदि ग्रामीण रहे।

ग्रामीणों ने बताया कि मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग से मझरा एवज और चौहद्दा तक बना लिंक मार्ग खनन के ओवरलोड वाहनों के कारण जर्जर हो गया है। गांव के भीतर से दिन-रात गुजरने वाले इन वाहनों के कारण रोड किनारे के घर दहल रहे हैं। मंदिर की दीवारों और पिलरों में दरार पड़ गई है। मझरा एवज में सड़क किनारे परिषदीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए भी खतरा बना रहता है। इसके चलते बुधवार को ग्रामीण मुखर हो गए और उन्होंने ओवरलोड खनन के वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए मंदिर के सामने खड़े होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ओवरलोड वाहनों का विरोध करने पर खनन कारोबारी उन्हें धमका रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि यदि ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं लगा तो उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे। प्रदर्शनकारियों में शकील अहमद, संजय, राकेश, जगपाल, राम स्वरूप, अमीर अहमद, रईस, अनीस, आले हसन, राम कुंवर आदि ग्रामीण रहे।